नाहिद हसन ने कुर्की के बाद जमा कराई मंडी कर की बकाया धनराशि

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शामली। यूपी में शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के जेल में बंद विधायक नाहिद हसन ने मंडी कर की बकाया राशि को अदा कर दिया है जिसके न चुकाने के कारण जिला प्रशासन ने हसन की राइस मिल को कुर्क कर दिया है।गौरतलब है कि हसन के परिवार पर मंडी समिति …

शामली। यूपी में शामली जिले की कैराना विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के जेल में बंद विधायक नाहिद हसन ने मंडी कर की बकाया राशि को अदा कर दिया है जिसके न चुकाने के कारण जिला प्रशासन ने हसन की राइस मिल को कुर्क कर दिया है।गौरतलब है कि हसन के परिवार पर मंडी समिति का 16.04 लाख रुपये की बकाया राशि नहीं चुकाये जाने के कारण उनकी छह बीघा जमीन पर बनी राइस मिल को कुर्क किया गया है।

शामली की जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मंगलवार को बताया कि जमा कराई गई राशि मंडी समिति को अदा की जाएगी और वहां से अनापत्ति पत्र मिलने के बाद कुर्क की गई संपत्ति हसन परिवार को वापस कर दी जाएगी। कौर ने बताया कि पूर्व सांसद दिवंगत मनव्वर हसन समेत तीन लोगों की साझेदारी में सम्राट राईस मिल पर 22 नवंबर 2019 को मंडी शुल्क के रूप में 17.52 लाख रुपये बकाया था।
बाद में 1.47 लाख रुपये जमा कराने के बाद अब तक शेष राशि जमा नहीं की गयी थी।

नाहिद हुसैन को इस साल 15 जनवरी को गैंगस्टर एक्ट के तहत एक मामले में गिरफ्तार कर जेल गया था। इसके पहले 06 फरवरी 2021 को हसन, उनकी मां तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के खिलाफ कैराना कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : थाने में नहीं हुई सुनवाई तो बनाया ट्विटर अकाउंट, खुद को भाजपा कार्यकर्ता बताकर मुख्यमंत्री से की शिकायत

संबंधित समाचार