शाहजहांपुर: लू के थपेड़ों से आमजन पस्त, पारा 40 के पार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। चैत महीने में ही जेठ जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। मंगलवार को तेज धूप और आसमान में छाई धुंध के कारण जिला तपता रहा। सड़कों पर लोग बेहाल नजर आए। दोपहर में वहीं निकला, जिसको जरूरी काम था। इससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा। वहीं, दिन का न्यूनतम तापमान 20.2 …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। चैत महीने में ही जेठ जैसी गर्मी का अहसास हो रहा है। मंगलवार को तेज धूप और आसमान में छाई धुंध के कारण जिला तपता रहा। सड़कों पर लोग बेहाल नजर आए। दोपहर में वहीं निकला, जिसको जरूरी काम था। इससे सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा।

वहीं, दिन का न्यूनतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस, जबकि अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। शाहजहांपुर में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। रोजाना तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। मंगलवार को तापमान पहली बार 40 डिग्री को पार कर गया। चिलचिलाती धूप और बीच बीच में छा रही धुंध के कारण लोग पसीने से तरबतर हो गए।

बार-बार गला सूखने पर लोग पानी और गन्ने का जूस पीते रहे। गन्ना शोध संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डॉ. मनमोहन सिंह के अनुसार, अगले दो-तीन दिन तक गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है। वहीं हवा की सेहत भी बेहद खतरनाक है। बताया कि जिले में अप्रैल के शुरुआती 10-12 दिनों में तापमान 38 डिग्री तक रहता है, लेकिन इस बार तापमान 40 डिग्री को पार कर गया है। इस तरह इस बार तापमान दो डिग्री सेल्सियस अधिक पहुंच गया है।

नलों में टोंटी नहीं, बहता रहता है पानी
एक ओर जल संरक्षण के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन दूसरी ओर शहर में अधिकांश मोहल्लों में टोंटीविहीन नल लगे हैं। सप्लाई आते ही इनसे तब तक निर्बाध रूप से जल बहता रहता है, जब तक सप्लाई नहीं बंद हो जाती। पानी की इस बर्बादी की ओर से नगर निगम के अधिकारी बेपरवाह हैं।

तपती गर्मी पर भारी बिजली की दुश्वारी

आसमान से आग बरस रही है। घर में बिन बिजली रहना मुश्किल हो गया है। उस पर गर्म लू के थपेड़े लोगों को बेजार किए हुए है। दिन में कई चक्रों में हो रही बिजली कटौती आमजन पर भारी पड़ रही है। आलम यह है कि कई जगह तो गर्मी में कूलर, पंखा, एसी चलने पर लोड अधिक बढ़ने से ट्रांसफार्मर तक फुंक चुके हैं।

ये भी पढ़ें-

बरेली: प्रबंधन के छात्रों ने उद्योगों में जाकर सीखे काम करने के तौर तरीके

 

संबंधित समाचार