मुरादाबाद : पुलिस ने बचाई घायलों की जान, मिला ‘पीआरवी ऑफ द डे’ का खिताब
मुरादाबाद, अमृत विचार। हर आदमी के दिमाग में पुलिस की छवि अलग-अलग होती है, लेकिन ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त लोग तो पुलिस को भगवान ही मानने लगे हैं। आखिर ऐसा क्यों ना हो, न्यूनतम समय पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को अस्पताल पहुंचाकर जीवन दान जो दिया है। इसके एवज में मौके पर …
मुरादाबाद, अमृत विचार। हर आदमी के दिमाग में पुलिस की छवि अलग-अलग होती है, लेकिन ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त लोग तो पुलिस को भगवान ही मानने लगे हैं। आखिर ऐसा क्यों ना हो, न्यूनतम समय पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी को अस्पताल पहुंचाकर जीवन दान जो दिया है। इसके एवज में मौके पर तैनात पीआरवी को प्रदेशस्तरीय सम्मान पीआरवी ऑफ द डे से नवाजा गया है।
जानकारी के मुताबिक शिवलिया गांव के लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर काशीपुर में आयोजित चैती मेला गए थे। वहां से दर्शन-पूजन के बाद सोमवार देर रात सवा 11 बजे ठाकुरद्वारा में एक दूसरा ट्रैक्टर चालक ओवरटेक करने लगा। इतने में इनकी ट्रॉली पलट गई और उसमें बैठे सभी 16 लोग दब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की पीआरवी 0311 मौके पर पहुंची और मौके पर मौजूद लोगों की मदद से ट्रॉली के नीये से सभी घायलों को बाहर निकाला, लेकिन उस समय कई घायलों की हालत नाजुक थी।
ऐसे में पीआरवी कमांडर अजीत सिंह व सब कमांडर शरद कुमार ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए दो एंबुलेंस व कुछ निजी वाहनों के साथ अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के मुताबिक यदि घायलों को अस्पताल पहुंचाने में थोड़ी भी देर हुई होती तो कई लोगों की जान जा सकती थी। पीआरवी टीम की इस कुशलता के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस ने पीआरवी 0311 को पीआरवी ऑफ द डे का खिताब दिया है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : एनएच-9 बना खतरनाक, हर तीन किलोमीटर पर ब्लैक स्पॉट
