हल्द्वानी: यातायात पुलिस की ढिलाई से हाईवे से नहीं हटे टुकटुक, जीरो जोन पर भी कब्जा
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के आदेश के बावजूद शहर से गुजरे हाईवे पर टुकटुक बदस्तूर दौड़ रहे हैं। इतना नहीं इन टुकटुक चालक ने जीरों जोन पर भी कब्जा जमा लिया है और तो और एमबी पीजी कॉलेज तिराहे को इन्होंने स्टैंड के तौर पर इस्तेमाल करने शुरू कर दिया है। बता दें कि बीते …
हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस के आदेश के बावजूद शहर से गुजरे हाईवे पर टुकटुक बदस्तूर दौड़ रहे हैं। इतना नहीं इन टुकटुक चालक ने जीरों जोन पर भी कब्जा जमा लिया है और तो और एमबी पीजी कॉलेज तिराहे को इन्होंने स्टैंड के तौर पर इस्तेमाल करने शुरू कर दिया है।

बता दें कि बीते मार्च में यातायात को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस ने हाईवे पर टुकटुक के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था और इसकी शुरूआत नैनीताल रोड से की गई थी। नैनीताल रोड के बाद इस व्यवस्था को कालाढूंगी रोड, बरेली रोड और रामपुर रोड पर भी लागू किया जाना था, लेकिन इस व्यवस्था को नैनीताल रोड पर ही लागू नहीं किया जा सका।
दूसरी ओर सिंधी चौराहे से बेस हॉस्पिटल चौराहे तक की सड़क को पुलिस ने जीरो जोन घोषित किया है। यानि इस दायरे में ऑटो और टुकटुक के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध है, बावजूद इसके जीरो जोन में चालक टुकटुक को बेखौफ दौड़ा रहे हैं।
