बहराइच: टैंक की सफाई करते समय युवक की दम घुटने से हुई मौत, परिजनों में पसरा मातम
बहराइच। जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में स्तिथ एक नमकीन कारखाना के सेफ्टी टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है। शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के डीएसएल कालोनी निवासी जितेंद्र कुमार की नमकीन की कारखाना दरगाह में संचालित …
बहराइच। जिले के दरगाह थाना क्षेत्र में स्तिथ एक नमकीन कारखाना के सेफ्टी टैंक की सफाई करते समय दम घुटने से युवक की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
शहर के दरगाह थाना क्षेत्र के डीएसएल कालोनी निवासी जितेंद्र कुमार की नमकीन की कारखाना दरगाह में संचालित है। कारखाने के एक हिस्से में सेफ्टी टैंक है। जिसमें गंदा तेल एकत्र होता है। बुधवार को टैंक की संचालक जितेंद्र ने मोहल्ला काजीपुरा निवासी फिरोज (32) को टैंक की सफाई के लिए लगाया।
दम घुटने से युवक की मौत हो गई। काफी देर बाद पुलिस को कारखाना के कर्मचारियों ने सूचना पुलिस को दी। दरगाह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नमकीन मालिक से बात हुई है। अगर परिवार के लोग तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष ने बताया कि मुआवजे के लिए भी दोनों पक्ष में बात चल रही है।
यह भी पढ़ें-पटाखा गोदाम में आग लगने के बाद विस्फोट, 2 की मौत, 10 घायल
