IPL 2022, SRH vs GT : उमरान मलिक की गेंदबाजी के फैन हुए माइकल वॉन, कहा- अगर मैं BCCI होता तो…

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी पेस के साथ लगातार चर्चा में हैं। इस आईपीएल सीजन में लगातार 145 से 153 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक …

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के तूफानी तेज गेंदबाज उमरान मलिक अपनी पेस के साथ लगातार चर्चा में हैं। इस आईपीएल सीजन में लगातार 145 से 153 kmph की रफ्तार से गेंदबाजी कर रहे हैं। वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने गुजरात टाइटन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले के बाद एक दिलचस्प ट्वीट कर मलिक की तारीफ की। उन्होंने उमरान मलिक की तारीफ करने के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को एक सलाह भी दी।

पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने लिखा, ‘उमरान मलिक भारत के लिए क्रिकेट जल्द ही खेलेंगे, अगर बीसीसीआई की जगह मैं होता तो… मैं उन्हें और बारीकियों को सीखने के लिए मौजूदा सत्र में काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए भेज देता। बता दें कि उमरान मलिक को भारतीय क्रिकेट के लिए भविष्य के खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।

सनराइजर्स हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन और अब्दुल समद के साथ उमरान मलिक को भी रिटेन किया था। 22 साल के उमरान आईपीएल में अभी तक 7 मुकाबले खेल चुके हैं। उमरान के नाम लीग में अब तक पांच विकेट दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें : ओलंपियन यारिमार मरकाडो मार्टिनेज की मां की गोली लगने से मौत, सोशल मीडिया पर शेयर किया इमोशनल पोस्ट

संबंधित समाचार