UP MLC Election Result 2022 : 5533 वोटों से भाजपा के सतपाल सैनी जीते, सपा प्रत्याशी अजय मलिक को मिले महज 1107 वोट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद-बिजनौर एमएलसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतपाल सैनी ने 5533 वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी सतपाल सैनी को 6640 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय मलिक को 1107 वोट प्राप्त हुए हैं। उनके 114 वोट निरस्त हो गए। सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना …

मुरादाबाद,अमृत विचार। मुरादाबाद-बिजनौर एमएलसी सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी सतपाल सैनी ने 5533 वोटों से जीत हासिल की है। भाजपा प्रत्याशी सतपाल सैनी को 6640 वोट मिले हैं, जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजय मलिक को 1107 वोट प्राप्त हुए हैं। उनके 114 वोट निरस्त हो गए।

सुबह आठ बजे शुरू हुई मतगणना में जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और एसएसपी बबलू कुमार सहित अन्य अधिकारी मतगणना स्थल पर डटे रहे। जीत की घोषणा होते ही भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने सतपाल सैनी को कंधों पर उठा लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें : UP MLC Election Result 2022 LIVE: विधान परिषद चुनाव में BJP का दबदबा, 8 सीटों पर खिला कमल, सपा का नहीं खुला खाता

संबंधित समाचार