बरेली: सामूहिक विवाह योजना के लक्ष्य आने का इंतजार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले में जल्द ही सामूहिक विवाह योजना के तहत जोड़ों की शादी होनी है। कोविड काल में कोई भी जोड़ा बंधन में नहीं बंध सका था। अब किसी भी दिन लक्ष्य आ सकता है। इस बार कोविड काल में आवेदन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की …

बरेली, अमृत विचार। जिले में जल्द ही सामूहिक विवाह योजना के तहत जोड़ों की शादी होनी है। कोविड काल में कोई भी जोड़ा बंधन में नहीं बंध सका था। अब किसी भी दिन लक्ष्य आ सकता है। इस बार कोविड काल में आवेदन करने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इस योजना के तहत सरकार अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्ति की पुत्रियों की शादी का पूरा खर्च उठाती है। योजना की शुरुआत अक्तूबर 2017 में हुई थी। इसके बाद विभिन्न शुभ मुहूर्तों में सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किए गए। अप्रैल 2019 में कोविड संक्रमण आने के बाद सामूहिक विवाह समारोह के आयोजनों पर ब्रेक लग था।

अब विभाग की ओर से लक्ष्य का इंतजार किया जा रहा है। कोविड काल में जिन लाभार्थियों ने आवेदन किया था, उन्हें पहले प्राथमिकता दी जाएगी। जल्द ही नगर निगम, ब्लाक, जिला पंचायत को लक्ष्य निर्धारित कर दिया जाएगा। समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि अब तक शासन की ओर से लक्ष्य नहीं आया है। लक्ष्य आते ही तैयारियां पूरी कर ली जाएगी।

ये है पात्रता का मानक
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के लिए सभी ब्लाकों से आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके लिए ऐसे परिवार आवेदन कर सकते हैं, जिनकी सालाना आय अधिकतम दो लाख रुपये तक हो। वर-वधू की आयु 21 साल से कम नहीं होनी चाहिए। गांवों में ब्लाक कार्यालय व नगरों में नगर पंचायत कार्यालयों में आवेदन जमा किए जा रहे हैं। इसका सत्यापन किया जाएगा।

संबंधित समाचार