बिजनौर : अलग-अलग सड़क हादसों में पुलिसकर्मी समते दो लोगों की मौत
बिजनौर/ मंडावली, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की देर …
बिजनौर/ मंडावली, अमृत विचार। अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दो की मौत हो गई, जबकि तीसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात मण्डावली क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार रोड पर खैरा होटल के पास बुलेट अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिस पर सवार अनिल चौधरी पुत्र ज्योति सिंह निवासी रुड़की गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने बताया कि अनिल उत्तराखंड पुलिस में आरक्षी के पद पर चमोली देहरादून में नियुक्त था और वह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से जनपद हरिद्वार व चमोली को सूचना दे दी गई है।
दूसरी और रविवार की देर रात मंडावाली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोहनपुर पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसमें एक बाइक पर सवार प्रदीप पुत्र पूरन सिंह निवासी पदारखा थाना पथरी जनपद हरिद्वार व दूसरी बाइक पर सवार मयंक पुत्र मेघराज सिंह निवासी भागूवाला थाना मंडावली गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर उपचार के दौरान मंयक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत
नूरपुर। रविवार की रात नूरपुर-नहटौर मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने की मांग को लेकर शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार नूरपुर थानाक्षेत्र के लुत्फीपुर निवासी केशपाल पुत्र देवी सिंह रविवार की देर रात साइकिल से अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही वह नहटौर मार्ग स्थित गैस एजेंसी के पास पहुंचा तो अज्ञात वाहन ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने घटना के संबंध में कोई कार्रवाई नहीं करने की मांग की तो पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
