बरेली: पेट्रोल पर 10 रुपये बढ़कर थमी कीमत

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से लोग परेशान थे लेकिन पिछले पांच दिन से पेट्रोल और डीजल पर दाम नहीं बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं सीएनजी के दाम भी नहीं बढ़े हैं। 22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल व डीजल के …

बरेली, अमृत विचार। लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से लोग परेशान थे लेकिन पिछले पांच दिन से पेट्रोल और डीजल पर दाम नहीं बढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं सीएनजी के दाम भी नहीं बढ़े हैं।

22 मार्च से 6 अप्रैल तक पेट्रोल व डीजल के दामों में 10 रुपये का इजाफा हुआ लेकिन अब कच्चे तेल की कीमतों में कमी आ रही है। जिसका असर दिख रहा है। हालांकि पेट्रोलियम कंपनियों ने गिरावट आने के बाद जहां पेट्रोलियम पदार्थों के दाम नहीं गिराए हैं लेकिन पिछले पांच दिनों से उनकी कीमतों को स्थिर रखा है।

लगातार पांचवें दिन भी पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में कोई इजाफा नहीं हुआ। सोमवार को बरेली में पेट्रोल का दाम जहां 105.35 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल की कीमत 96.92 रुपये प्रति लीटर है। पिछले 21 दिनों की बात की जाए तो यह सातवीं बार है जब पेट्रोलियम पदार्थों की कीमताें में तेल कंपनियों ने कोई इजाफा नहीं किया है। वहीं सीएनजी पर भी पिछले एक माह में सिर्फ एक बार चार रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

संबंधित समाचार