प्रयागराज: सपा विधायक के भतीजे पर महिला ने दर्ज कराया मुकदमा, जानें वजह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले के प्रतापपुर विधानसभा से सपा की विधायक विजमा यादव के भतीजे रणजीत यादव पर कैंट थाने में मऊ सरइयां निवासी महिला ननकी पाल ने जबरन जमीन पर कब्जा करने के साथ ही मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर केस दर्ज कराई है। वहीं …

प्रयागराज। यूपी के प्रयागराज जिले के प्रतापपुर विधानसभा से सपा की विधायक विजमा यादव के भतीजे रणजीत यादव पर कैंट थाने में मऊ सरइयां निवासी महिला ननकी पाल ने जबरन जमीन पर कब्जा करने के साथ ही मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले को लेकर केस दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

कैंट थानाक्षेत्र निवासिनी ननकी पाल का आरोप है कि रविवार की शाम रंजीत अपने साथियों के साथ उसके प्लाट पर आया और जमीन खाली करने को कहने लगा। उन्होंने जब विरोध किया तो वह जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद गली गलौज शुरू कर दी। आरोप है कि मारपीट के बाद उसके कपड़े भी फाड़ दिए और जमीन छोड़ कर भाग जाने को कहा।

विधायक के भतीजे ने भी कैंट थाने में दी तहरीर

वहीं दूसरी ओर सपा विधायक विजमा यादव के भतीजे रंजीत ने भी कैंट थाने में महिला के खिलाफ क्रास तहरीर दी है। घटना के संबंध में विजमा यादव का कहना है कि महिला के आरोप फर्जी हैं। यह जमीन कई सालों से उनके भतीजे के नाम पर है। रविवार को महिला द्वारा उक्त जमीन पर दीवार निर्माण किया जा रहा था, जिसे रोकने के लिए मेरा भतीजा प्लाट पर गया था।

विधायक का कहना है कि उक्त प्रकरण में उनके भतीजे द्वारा भी तहरीर दी गई है। पुलिस को जांच कर कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं महिला के पास जमीन से संबंधित पेपर है तो वह दिखाए। सब साफ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : बिना हेलमेट बाइक चला रहे इंजीनियर का चालान, पुलिस से पूछा-ये कौन सा न्याय

संबंधित समाचार