मुलायम सिंह यादव को सीएम बनवाने की सजा भुगत रहे हैं आजम खान : अहमद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से समाजवादी पार्टी में सियासी हलचल बढ़ी हुई नजर आ रही है। रविवार को रामपुर में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। शानू ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि …

मुरादाबाद, अमृत विचार। यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से समाजवादी पार्टी में सियासी हलचल बढ़ी हुई नजर आ रही है। रविवार को रामपुर में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा था। शानू ने आरोप लगाया है कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं। वहीं सोमवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान सपा नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू के बयान को अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने बिल्कुल सही बताया है

उन्होंने कहा, संभल के सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का कहना भी पूरी तरह सही है कि सपा मुसलमानों के सवाल नहीं उठाती। लेकिन, अफसोस कि सपा के मुस्लिम नेताओं को यह बात बहुत देर से समझ में आई है। उपाध्यक्ष मोहम्मद अहमद ने दावा किया कि 1989 में तत्कालीन प्रधानमंत्री विश्वनाथ प्रताप सिंह चाहते थे कि आजम खान जनता दल से प्रदेश के प्रधानमंत्री बनें। लेकिन, आजम खान ने बड़प्पन दिखाने के चक्कर में मुलायम सिंह यादव को सीएम बनवा दिया। आज खुद आजम खान और पूरी मुस्लिम समाज उसी गलती का खामियाजा भुगत रहा है।

अखिलेश को हमारे कपड़ों से आती है बदबू : आजम के मीडिया प्रभारी
रविवार को रामपुर में सपा नेता आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत खान उर्फ शानू ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अखिलेश नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आएं, ये बात सही है। फसाहत खान ने कहा कि, अखिलेश यादव ने आजम खान की बलि दे दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी से हमारी क्या दुश्मनी थी। लेकिन, अखिलेश ने हमें बीजेपी का दुश्मन बना दिया। वे एकबार भी आजम खान से मिलने सीतापुर जेल भी नहीं गए। चुनाव में जो 111 सीट आईं वो हमारी वजह से आईं फिर भी अखिलेश हमारे नहीं हुए। आजम खान के मीडिया प्रभारी ने कहा कि, अखिलेश यादव को हमारे कपड़ों से बदबू आती है और वे आजम खान के बारे में बात तक करना पसंद नहीं करते हैं।

ये भी पढ़ें : राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से नाना-नाती की मौत, परिजनों में कोहराम

संबंधित समाचार