बहराइच: आबकारी विभाग की छापेमारी में कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार, एक फरार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। आबकारी विभाग की टीम ने रात दो बजे विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 210 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक फरार हो गया है। तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी आबकारी पुलिस कर्मियों ने बरामद की है। आबकारी आयुक्त ने जिले में …

बहराइच। आबकारी विभाग की टीम ने रात दो बजे विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान 210 लीटर कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक फरार हो गया है। तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक भी आबकारी पुलिस कर्मियों ने बरामद की है।

आबकारी आयुक्त ने जिले में अवैध शराब के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उसी के तहत जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया ने टीम के साथ रात दो बजे छापा मारा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने सदर, कैसरगंज, मोतीपुर, राम गांव, कैसरगंज थाना क्षेत्र के तीन सौ रेती, ग्यारह सौ रेती और सुजौली थाना क्षेत्र के लखीमपुर बॉर्डर पर छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान सुजौली के कैलाशपुरी के जंगल से दो बाइक सवार आते दिखे। तीन ने घेरा, इसी दौरान एक मौके से फरार हो गया। जबकि एक बाइक सवार को पकड़ लिया गया है। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि दो बाइक को सीज कर दिया गया है। 210 लीटर कच्ची शराब और दो क्विंटल लहन को नष्ट करा दिया गया है। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि सुबह चार बजे तक छापेमारी चली। अवैध शराब वालों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाया जाएगा।

पढ़ें-मेरठ: दो ट्रकों में लगी भीषण आग, आधे घंटे में दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

संबंधित समाचार