बरेली: रेलवे क्रॉसिंग बंद किए जाने की सूचना से हड़कंप
फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। ब्रिटिश हुकूमत के दौरान शुरू हुआ हुलास नगरा क्रॉसिंग से रेलवे क्रॉसिंग का नामो निशान मिट जाएगा। इस सूचना से सैकड़ों ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। रेलवे के अधिकारियों की सूचना से गांव में पूरा हड़कंप मचा है। गांव के खेती करने वालों से लेकर रेलवे फाटक पर रोजगार चलाने …
फतेहगंज पूर्वी, अमृत विचार। ब्रिटिश हुकूमत के दौरान शुरू हुआ हुलास नगरा क्रॉसिंग से रेलवे क्रॉसिंग का नामो निशान मिट जाएगा। इस सूचना से सैकड़ों ग्रामीण विरोध में उतर आए हैं। रेलवे के अधिकारियों की सूचना से गांव में पूरा हड़कंप मचा है। गांव के खेती करने वालों से लेकर रेलवे फाटक पर रोजगार चलाने वाले सैकड़ों लोग रेलवे के इस कदम के विरोध में आ गए हैं।
ग्रामीणों का कहना है हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर दीवार खड़ी करने का जबरदस्त विरोध किया जाएगा। पूरे गांव के लोगों ने अधिकारियों से लेकर रेल मंत्रालय तक अपनी बात पहुंचाने की ठानी है। कटरा क्षेत्र के प्राचीनतम हुलास नगरा रेलवे क्रॉसिंग 343 ए की रेलवे क्रॉसिंग को बंद करने की रेलवे ने तैयारी की है। इससे ग्रामीण मैदान में आ गए हैं।
हालांकि रेल पथ निरीक्षक राजेंद्र कुमार के मुताबिक रेलवे द्वारा क्रॉसिंग के दोनों ओर ऊंची दीवार खड़ी कर दी जाएगी। क्रॉसिंग पर बड़े अवरोधक खड़े किए जाएंगे जिससे कोई पैदल भी नहीं चल पाएगा। ग्रामीणों का कहना था हुलास नगरा गांव के सैकड़ों लोगों की दोनों ओर जमीन है। क्रॉसिंग की ओर दीवार खड़ी होने से गांव के दूसरी ओर कैसे पार कर पाएंगे।
इसके लिए विकल्प सोचा जाना चाहिए। नौजवान से वृद्ध तक इस मुसीबत में है जिससे लोगो में हड़कंप मचा है । कानूनन रेल पटरी को क्रॉसिंग के अलावा कोई पार नहीं कर सकता है। ऐसे में लोग कैसे सड़क पार कर पाएंगे यह बड़ी मुसीबत है। हुलास नगरा व कसरक के सैकड़ों ग्रामीण एक साथ विरोध करने के लिए हाईवे सड़क पर आज आ गए थे।
रेल कर्मियों ने बताया कि हुलास नगरा क्रॉसिंग हाईवे का व्यस्ततम ट्रैक है। कई बार यहां पर हाइब्रिड ट्रैफिक के चलते ट्रेनों को रोकना भी पड़ता है। रेल कर्मियों से लोग झगड़ जाते हैं। रात में अधिकांश रेलकर्मी क्रॉसिंग के व्यस्ततम रेल ट्रैक पर ड्यूटी करने से बचते हैं। रेलवे क्रॉसिंग पर बहुत समझदार कर्मी ड्यूटी पर लगाए जाते हैं। इससे विवाद न हो।
फिर भी कुछ पब्लिक के लोग रेल कर्मियों से उलझ ही जाते है। रेल पथ निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने बताया ओवर ब्रिज पूरा होने के बाद हुलास नगर क्रॉसिंग पब्लिक के आवागमन के लिए बंद कर दी जाएगी। क्रॉसिंग के दोनों ओर दीवार खड़ी कर दी जाएगी। पूरा ट्रैफिक ओवरब्रिज से ही पास किया जाएगा।
ये भी पढ़ें-
