बाराबंकी: माइनर कटने से पानी से लबालब हुए गेहूं और पिपरमिंट के खेत, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी
बाराबंकी। मसौली रजबहा नहर से निकली धरौली एव मुंजापुर माइनर नहर कटने से तमाम किसानों की गेहूं एव पिपरमिंट की खेती लबालब हो गयी। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर किसी तरह कटी हुई नहर को बांधा। बीती रात्रि धरौली माइनर नहर स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर स्थित खारजे में कट गयीं। खारजे में जगह जगह …
बाराबंकी। मसौली रजबहा नहर से निकली धरौली एव मुंजापुर माइनर नहर कटने से तमाम किसानों की गेहूं एव पिपरमिंट की खेती लबालब हो गयी। ग्रामीणों ने अथक प्रयास कर किसी तरह कटी हुई नहर को बांधा। बीती रात्रि धरौली माइनर नहर स्टेडियम जाने वाले मार्ग पर स्थित खारजे में कट गयीं। खारजे में जगह जगह लगे बांध के कारण नहर का पानी किसानों के खेतों में भर गया और खेतों में कटी एव पक्की हुई गेंहू की फसल लबालब हो गये।
बड़ागांव निवासी सूरजलाल यादव की करीब तीन बीघे गेंहू की फसल नहर के पानी से बर्बाद हो गई, वही राम प्रवेश वर्मा, प्रभु गौतम, हनुमान प्रसाद यादव की जहां पिपरमिंट की फसल पानी में डूब गई, वहीं मुनेश्वर गौतम व सुरेद गौतम की पक कर तैयार हुई गेहूं की फसल पानी मे लबालब हो गयी।
किसानों ने कड़ी मेहनत कर कटी हुई नहर को बंद किया। वही मसौली रजबहा नहर से निकली मुंजापुर माइनर नहर लल्ली चक्की के पीछे कट गयी जिससे मसौली गांव के कई किसानों के खेत पानी से लबालब हो गये। बड़ागांव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने नहर कटान की सूचना विभाग को दी जिसपर नहर का पानी कम कर दिया गया है तथा विभाग ने कटी हुई नहर को बंधवाने का काम शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: बिजली विभाग चौक सर्किल के सीयूजी नंबर बंद, बिल न जमा होने पर बीएसएनएल ने रोकी सेवा
