नकली सौंदर्य उत्पाद बनाने वाले कारखाने का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फरीदाबाद। खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) की टीम ने फरीदाबाद में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नकली उत्पादों को तैयार करने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को यहां दी। एफडीए ने यह कार्यवाही एक गुप्त सूचना के आधार …

फरीदाबाद। खाद्य एवं औषधि विभाग (एफडीए) की टीम ने फरीदाबाद में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के नकली उत्पादों को तैयार करने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने रविवार को यहां दी। एफडीए ने यह कार्यवाही एक गुप्त सूचना के आधार पर की और छापे के दौरान पाया कि वहां बहुराष्ट्रीय कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के कई उत्पादों के ‘लैक्मे’ जैसे प्रसिद्ध ब्रॉड्स का अवैध तौर पर नकली उत्पादन किया जा रहा है।

पुष्टि करने के लिए एचयूएल के प्रतिनिधि को भी बुलाया गया, जिसके बाद टीम ने तैयार उत्पाद के नमूने जांच के लिए लिये। कारखाने के एक साझीदार अमित मित्तल व प्रबंधक नवीन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। नकली फैक्ट्री दो भाई अमित एवं विपुल मित्तल चलाते है। इनकी मित्तल कॉस्मेटिक्स के नाम से दिल्ली में फर्म है जिसके माध्यम से यह उत्पाद बेचे जाते हैं।

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ‘बैगेज स्कैनिंग सिस्टम’ हुआ शुरू- डीएमआरसी 

 

संबंधित समाचार