अमरोहा : एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने बालिकाओं को किया जागरूक, बेवजह घूम रहे युवकों को दी हिदायत
अमरोहा, अमृत विचार। मिशन-शक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को एसपी पूनम के निर्देशन में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने शहर के कोट चौराहा, बाजार लकड़ा, मोहल्ला दानिशमंदन, मनिहारों वाली गली, मंदिरों व भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जागरूक किया। …
अमरोहा, अमृत विचार। मिशन-शक्ति अभियान के अंतर्गत रविवार को एसपी पूनम के निर्देशन में एंटी रोमियो स्क्वायड टीम ने शहर के कोट चौराहा, बाजार लकड़ा, मोहल्ला दानिशमंदन, मनिहारों वाली गली, मंदिरों व भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा संबंधी उपायों के बारे में जागरूक किया। इस दौरा टीम ने बेवजह घूम रहे युवकों व शोहदों से पूछताछ कर चेतावनी दी।
एंटी रोमियो स्क्वाड टीम ने बालिकाओं को यूपी पुलिस द्वारा चलाई जा रही सुरक्षा संबंधित सेवाएं जैसे वूमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एम्बुलेंस सेवा 108 एवं अपने अपने सीयूज नम्बर के बारे में विस्तृत जानकारी दी। एंटी रोमियो टीम के सदस्यों द्वारा छात्राओं व बालिकाओं को बताया गया कि कभी भी आवश्यकता पड़ने पर सम्बन्धित थाना एंटी रोमियों टीम व पुलिस द्वारा जारी नंबरों पर महिला व छात्रा काल कर सकती हैं।
टीम ने महिलाओं एवं बालिकाओं से वार्ता कर उनके अन्दर आत्मविश्वास को बढाया। साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में अवगत कराया। एंटी रोमियो स्क्वाड द्वारा शहर में बेवजह घूम रहे युवकों व शोहदों से पूछताछ कर उन्हें चेतावनी भी दी गयी। एंटी रोमियो स्क्वाड टीम में महिला सिपाही मनु, रीतू तोमर, सोनी और पीआरडी होमगार्ड टेक सिंह मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : एमएलसी चुनाव: चार जिलों में 97 फीसदी हुआ मतदान, 12 को परिणाम