मुरादाबाद : फंदे से लटक कर ग्रामीण ने की खुदकुशी, पत्नी से विवाद के बाद उठाया आत्मघाती कदम

मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गृह कलेश के चलते ग्रामीण में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। उसका शव गांव से कुछ दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर कला निवासी …
मुरादाबाद,अमृत विचार। पाकबड़ा थाना क्षेत्र में गृह कलेश के चलते ग्रामीण में फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। उसका शव गांव से कुछ दूर जंगल में पेड़ से लटका मिला। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव रतनपुर कला निवासी 55 वर्षीय जगपाल सिंह खेतीवाड़ी करते थे। इसके अलावा वह कैंटीन भी चलाते थे। जगपाल सिंह के परिवार में पत्नी रेखा देवी के अलावा दो बेटियां रिंकी और कोमल तथा एक बेटा अंकुल है। उन्होंने बताया कि शनिवार की रात किसी बात को लेकर उनका पत्नी से विवाद हो गया था। इसके बाद वह गुस्से में आकर घर से निकल गए। रविवार सुबह पड़ोसी गांव बकैनिया के जंगल में उनका शव पेड़ से लटका मिला।
जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसकी जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। पोस्टमार्टम के बाद जगपाल सिंह का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
ये बी पढ़ें : रेलवे स्टेशन से हटाया गया 127 साल पुराना ‘फुट ओवर ब्रिज’