बरेली: भुता पुलिस पर जमीन कब्जाने का आरोप, पैमाइश करने एडवोकेट कमिश्नर पहुंचे
भुता/फरीदपुर, अमृत विचार । भुता पुलिस पर थाने से नजदीक जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत उच्च न्यायालय से की गई। इस पर उच्च न्यायालय ने विवादित जमीन की पैमाइश कराने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन सिंह को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया। उच्च न्यायालय ने एडवोकेट कमिश्नर को प्रकरण की …
भुता/फरीदपुर, अमृत विचार । भुता पुलिस पर थाने से नजदीक जमीन पर कब्जा करने का आरोप लगा है। मामले की शिकायत उच्च न्यायालय से की गई। इस पर उच्च न्यायालय ने विवादित जमीन की पैमाइश कराने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन सिंह को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया। उच्च न्यायालय ने एडवोकेट कमिश्नर को प्रकरण की मौके पर जांच कराकर आख्या न्यायालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिए।
इसी क्रम में एडवोकेट कमिश्नर शनिवार की सुबह भुता थाना पहुंचे। सिविल जज सीनियर डिवीजन हरीश चंद्र ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसडीएम फरीदपुर अजय कुमार उपाध्याय, नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी की मौजूदगी में राजस्व टीम से जमीन की पैमाइश शुरू की। टीम ने जमीन के चारों ओर घूमकर पड़ताल की। थाना क्षेत्र के ग्राम रिछा निवासी माधुरी सिंह पत्नी राजेश कुमार सिंह की थाने के पास गाटा संख्या 305 में कुछ भूमि है। जिसका विवाद पिछले काफी दिनों से चल रहा है।
इधर कुछ दिनों से स्वीकृत थाना भवन का निर्माण कराया जा रहा है। राजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने हाईकोर्ट की शरण लेकर एक याचिका दायर की जिसमें उन्होंने गाटा संख्या 305 में भी अपनी भूमि बताते हुए पैमाइश कराने की मांग की। उन्होंने बताया कि गाटा संख्या 305 में 1130 मीटर थाने की भूमि है तथा 890 हमारी है।
जिस पर हाईकोर्ट ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल कर पैमाइश कराने को हाईकोर्ट के अधिवक्ता एसएन सिंह को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया। एसएन सिंह, सिविल जज सीनियर डिजीवन हरीशचंद्र, एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय, नायब तहसीलदार अभिषेक तिवारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के साथ शनिवार सुबह 10:30 बजे थाना भुता पहुंचे और अधिकारियों की मौजूदगी में थाना भूमि की घंटों जांच पड़ताल कर पैमाइश कराई।
मजिस्ट्रेट और सभी अधिकारियों ने थाना परिसर के चारों ओर पैदल घूमकर फीता डलवाकर पैमाइश कराई। इसकी रिपोर्ट हाईकोर्ट को भेजने के बाद ही स्पष्ट होगा कि जिस भूमि में थाना भवन का निर्माण हो रहा है, उस भूमि में माधुरी सिंह की भूमि निकल रही है या नहीं। पैमाइश के समय ग्राम प्रधान बृजेश गंगवार, हल्का लेखपाल, राजेश सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-
बरेली: लुप्त होते जा रहे हैं ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने वाले कुएं
