बरेली: स्कूल से लौट रही शिक्षिका से बदमाशों ने लूटी चेन
बरेली, अमृत विचार। स्कूल से लौट रही शिक्षिका के गले में झपट्टा मारकर बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन लूटकर ले गए। शिक्षिका ने इसकी शिकायत की लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जबकि लूट करने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं। प्रेमनगर के …
बरेली, अमृत विचार। स्कूल से लौट रही शिक्षिका के गले में झपट्टा मारकर बाइक सवार लुटेरे सोने की चेन लूटकर ले गए। शिक्षिका ने इसकी शिकायत की लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। जबकि लूट करने वाले बदमाश सीसीटीवी में कैद हो गए हैं।
प्रेमनगर के प्रभात नगर की रहने वाली मानिनी त्रिपाठी ने बताया कि वह एक स्कूल में शिक्षिका है। 6 अप्रैल की दोपहर में 3 बजे के लगभग वह स्कूल से लौटकर घर आ रही थी। जब वह धर्मदत्त सिटी अस्पताल के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे बाइक सवार युवकों ने उसके गले में झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन लूट ली। मानिनी ने इसके बाद शोर मचाते हुए उनका पीछा किया, लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए।
पीड़ित ने इसकी शिकायत प्रेमनगर पुलिस से की लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। शिक्षिका को पता चला है कि उसकी चेन लूटने वालों में भोजीपुरा और नगरिया के रहने वाले लड़के शामिल हैं। बताया जाता है कि पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। हालांकि पुलिस ने देर शाम तक उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की थी।
मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। यदि शिक्षिका से लूट हुई है और पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है तो दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।—रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
ये भी पढ़ें-
बरेली: पत्नी पर जानलेवा हमला करने पर रिपोर्ट दर्ज