अयोध्या: चैत्र नवरात्रि की अष्टमी पर मंदिरों में हवन-पूजन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़
अयोध्या। अयोध्या में चैत्र नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। अष्टमी को मंदिरों में श्रद्धालुओं ने हवन पूजन कर माता रानी से अपने व अपने परिवार की लिए खुशहाली की कामना की। अयोध्या के प्रमुख मंदिरों देवकाली, पाटेश्वरी देवी, मरी माता, हट्टी महारानी सहित …
अयोध्या। अयोध्या में चैत्र नवरात्र के आठवें दिन शनिवार को मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ देखी गई। अष्टमी को मंदिरों में श्रद्धालुओं ने हवन पूजन कर माता रानी से अपने व अपने परिवार की लिए खुशहाली की कामना की। अयोध्या के प्रमुख मंदिरों देवकाली, पाटेश्वरी देवी, मरी माता, हट्टी महारानी सहित तमाम बड़े मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गयी।

कई श्रद्धालुओं ने मन्नत पूरी होने पर दान-पुण्य का भी कार्य किया। शहर के तमाम मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई थी। भंडारे में प्रसाद के तौर पर मंदिरों में हलवा- पूरी व छोला की व्यवस्था की गई थी। मंदिरों में होने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद थी।
छोटे दुकानदारों के चेहरे पर दिखी खुशी
मंदिर के बाहर दुकान लगाए छोटे दुकानदारों के चेहरे पर मंदिर में होने वाली भीड़ को देखकर खुशी दिखाई दी। श्रद्धालुओं ने मंदिर के बाहर जमकर खरीदारी की। कई दिनों से मंदी की मार झेल रहे छोटे दुकानदारों की इस नवरात्र पर अच्छी आमदनी हुई। कैंट स्थित पाटेश्वरी माता मंदिर के बाहर दुकान लगाए दीपक, संजय व अन्य व्यापारियों ने बताया कई दिनों से व्यापार मंद चल रहा था, लेकिन इस बार माता रानी ने उनकी अच्छी आमदनी कराई है।
यह भी पढ़े:-बहराइच: बोर्ड परीक्षा में निर्धारित प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए डीएम और एसपी ने लिया जायजा
