एमएलसी चुनाव: चार जिलों में 97 फीसदी हुआ मतदान, 12 को परिणाम
मुरादाबाद, अमृत विचार।विधान परिषद की मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर चार जिलों में शाम चार बजे तक 97 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान सम्पन्न होने के बाद दोनों प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया। अब 12 अप्रैल को मतगणना होगी। शनिवार को एमएलसी चुनाव के लिए मुरादाबाद, संभल, अमरोहा व बिजनौर में सुबह आठ …
मुरादाबाद, अमृत विचार।विधान परिषद की मुरादाबाद-बिजनौर सीट पर चार जिलों में शाम चार बजे तक 97 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान सम्पन्न होने के बाद दोनों प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो गया। अब 12 अप्रैल को मतगणना होगी। शनिवार को एमएलसी चुनाव के लिए मुरादाबाद, संभल, अमरोहा व बिजनौर में सुबह आठ बजे मतदान शुरू हुआ और शाम चार बजे खत्म हुए।
मुरादाबाद-बिजनौर सीट सीट से भाजपा ने पूर्व सांसद सतपाल सैनी व सपा ने शिक्षक अजय मलिक को प्रत्याशी बनाया है। जिले में नौ मतदान केंद्रों पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे। सभी बूथों पर पुलिस बल तैनात रहा और कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया। सिविल लाइंस के चक्कर की मिलक स्थित ब्लाक कार्यालय पर सुबह से भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी के के समर्थक अपने प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने के लिए पहुंचे। वहीं कचहरी स्थित जिला पंचायत कार्यालय पर भी भाजपा व सपा समर्थकों ने मतदान किया। इसके अलावा देहात के सभी ब्लाक कार्यालयों में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी बबलू कुमार मतदान केंद्रों पर पहुंच कर जायजा लेते रहे। सभी बूथों पर मतदाता पर्ची व आई कार्ड देखकर ही अंदर प्रवेश दिया जा गया। इसके अलावा किसी अन्य व्यक्ति को मतदान स्थल में प्रवेश नहीं दिया गया। शाम चार बजे मतदान केन्द्र में प्रवेश बंद कर दिया गया। जिसके तहत जिले में 98 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि चारों जिलों में 97 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सम्पन्न होते ही मत पेटियों को कड़ी सुरक्षा के बीच मंडी समिति में बने स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसएसपी बबलू कुमार शाम को मंडी समिति पहुंचे और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण भी किया। 12 अप्रैल को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू की जाएगी।
इन माननीयों ने डाला वोट
शनिवार को मुरादाबाद के ब्लाक व जिला पंचायत कार्यालय पर सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया था। जिसके तहत सबसे पहले एमएलसी गोपाल अंजान ने अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे। इसके बाद महापौर विनोद अग्रवाल, एमएलसी जयपाल सिंह व्यस्त, नगर विधायक रितेश गुप्ता, देहात विधायक हाजी नासिर कुरैशी, जिला पंचायत अध्यक्ष शेफाली सिंह, बिलारी विधायक फहीम इरफान व ब्लाक प्रमुख मनीष सिंह समेत सभी पार्षद, जिला पंचायत सदस्य व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने मत का प्रयोग किया।
सभी बूथों पर दिखी भाजपाइयों की भीड़
मुरादाबाद-बिजनौर सीट के लिए शनिवार को जिले के नौ बूथों पर मतदान हुआ। सभी बूथों के बाहर भाजपा व सपा के शिविर लगे हुए थे। जिसमें भाजपा व सपा नेता अपने समर्थकों के साथ बैठे नजर आये। लेकिन हर बूथ पर सबसे ज्यादा भीड़ भारतीय जनता पार्टी के लोगों की दिखाई दी। जबकि समाजवादी पार्टी के शिविर में सिर्फ दो चार पदाधिकारी भी बैठे दिखाई दिए। इसके अलावा भाजपा व सपा प्रत्याशी जिले के सभी बूथों पर शाम चार बजे तक घूमते रहे।
मत डालने के लिए पहुंचे कांग्रेस पार्षद
कांग्रेस ने इस सीट से अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतारा था। लेकिन शनिवार को मतदान में कांग्रेस के कई पार्षद मत का इस्तेमाल करने पहुंचे। दोपहर के समय कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष व पार्षद अनुभव मल्होत्रा मतदान करने के लिए जिला पंचायल कार्यालय पहुंचे। उनके साथ कांग्रेस के पार्षद नदीम अंसारी व मोहम्मद शकील समेत अन्य पार्षद भी थे। जब कांग्रेसियों से पूछा गया कि किस के पक्ष में मतदान करेंगे तो इस सवाल पर कांग्रेसियों से चुप्पी साध ली।
अमरोहा में 99.26 फीसदी मतदान
अमरोहा। छह मतदान केंद्रों पर मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र सदस्य के चुनाव को लेकर शांतिपूर्ण मतदान हुआ। जिले में 99.26 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि 1495 वोटरों में से 1484 ने अपने मत का प्रयोग किया। सुरक्षा के मद्दनेजर बूथों पर पैरामिलेट्री फोर्स के जवान तैनात रहे। डीएम, एसपी ने सुबह से ही मतदान केंद्रों का दौरा कर जायजा लिया। देर रात तक मतपेटियां मुरादाबाद स्थित स्ट्रांग रूम में भेज दी गई हैं। 12 अप्रैल को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। अमरोहा ब्लॉक में सदर विधायक व पूर्व मंत्री महबूब अली और उनकी पत्नी सकीना बेगम ने वोट डाला। इसके अलावा नौगांवा विधायक समरपाल सिंह, अमरोहा ब्लॉक प्रमुख गुरेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष ललित सिंह तंवर, पालिकाध्यक्षा शशि जैन समेत, निर्वाचित ग्राम प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका सदस्यों व नामित सदस्यों ने वोट डाले।
बिजनौर में सपा और भाजपा के बीच कांटे की टक्कर, 12 मतदान केंद्रों पर 96.14 फीसदी मतदान
बिजनौर। जनपद के 12 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच एमएलसी के लिए वोट डाले गए। इस दौरान सभी बूथों पर शांति पूर्ण मतदान हुआ। डीएम व एसपी दिन भर मतदान केंद्रों का दौरा करते रहे। शाम चार बजे तक जनपद में लगभग 96.14 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सैनी व सपा के अजय मलिक के बीच कड़ा मुकाबला हुआ। जिले में कहां कितने वोट पड़े: मोहम्मदपुर देवमल बिजनौर में 328 में से 310, हल्दौर 234 में से 224, अल्हेपुर धामपुर ब्लॉक में 275 में से 266, स्योहरा में 219 में से 218, कोतवाली देहात में 336 में से 325, किरतपुर में 187 में से 184, अफजलगढ़ में 224 में से 220, नगीना 43 में से 40, नजीबाबाद में 361 में से 340, नहटौर 223 में से 209, नूरपुर 284 में से 274, चांदपुर 265 में से 254 मत पड़े।
आठ मतदान केंद्रों पर हुआ 96.67 प्रतिशत मतदान
संभल। मुरादाबाद-बिजनौर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत संभल जिले में शनिवार को आठ मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। जिले में कुल 96.67 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान सुबह 8 बजे से आरंभ होकर शाम 4 बजे तक चला। सुरक्षा के लिहाज से मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही। इसके अलावा जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा समेत जिले के आला अधिकारी विभिन्न मतदान केंद्रों पर लगातार नजर बनाए रहे। उन्होंने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लिया और मतदान का हाल भी जाना।
ये भी पढ़ें : UP MLC Election 2022: विधान परिषद चुनाव संपन्न, लखनऊ-उन्नाव में हुई 98.90% वोटिंग