बहराइच में एमएलसी चुनाव संपन्न, 98.91 प्रतिशत हुआ मतदान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। स्थानीय प्राधिकरण चुनाव में शनिवार को 98.91 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा और सपा विधायकों के अलावा ग्राम प्रधान, बीडीसी और डीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। बहराइच और श्रावस्ती एमएलसी चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ। बहराइच के 15 और श्रावस्ती के पांच …

बहराइच। स्थानीय प्राधिकरण चुनाव में शनिवार को 98.91 प्रतिशत मतदान हुआ। भाजपा और सपा विधायकों के अलावा ग्राम प्रधान, बीडीसी और डीडीसी सदस्यों ने मतदान किया। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न हो गया। बहराइच और श्रावस्ती एमएलसी चुनाव के लिए शनिवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ।

बहराइच के 15 और श्रावस्ती के पांच पोलिंग बूथ पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान शुरू हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल में एमएलसी चुनाव सम्पन्न हो गया। जिसमें सांसद अक्षयवर लाल गोंड, विधायक सुरेश्वर सिंह, सुभाष त्रिपाठी, सदर विधायक अनुपमा जायसवाल, नानपारा विधायक राम निवास वर्मा, बलहा की सरोज सोनकर, मटेरा से सपा विधायक मारिया अली शाह और कैसरगंज से सपा विधायक ने मतदान किया।

एमएलसी चुनाव के लिए जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र और एसपी पुलिस अधीक्षक ने नगर के साथ रिसिया में बनाए गए पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। जबकि एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार ने बलहा ब्लॉक में चल रहे मतदान का जायजा लिया। शाम चार बजे तक 3759 मतदाताओं में से 98.91 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। इनमें सांसद, विधायक के साथ ग्राम प्रधान, डीडीसी, नगर पंचायत अध्यक्ष और बीडीसी सदस्य शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-अलीगढ़: बाइक सवार तीन बदमाशों ने देर रात युवक से नकदी और चेन लूटा, हुए फरार

संबंधित समाचार