मेरठ: पूर्व मंत्री याकूब और उसके परिवार की बढ़ीं मुश्किलें, जारी हुआ गैर जमानती वारंट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बंद पड़ी मीट फैक्ट्री से पांच करोड़ रुपये का अवैध मांस की बरामदगी के बाद कुरैशी परिवार सहित फरार हो गये हैं। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी …

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की बंद पड़ी मीट फैक्ट्री से पांच करोड़ रुपये का अवैध मांस की बरामदगी के बाद कुरैशी परिवार सहित फरार हो गये हैं। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। याकूब और उसके परिवार के फरार होने के बाद किठौर पुलिस ने कोर्ट से गैर जमानती वारंट जारी करवा लिया है। चारों सदस्यों के खिलाफ जारी वारंट को कोतवाली स्थित सराय बहलीम वाले घर पर चस्पा भी कर दिया गया है। वहीं पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने के लिए लगातार दबिश भी दे रही है।

NBW वारंट जारी कर दिया

याकूब कुरैशी और उनकी पत्नी के साथ-साथ दो बेटे फरार हैं। पुलिस ने देर रात इन सभी 4 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए घर पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। घर में केवल याकूब का नौकर मिला। कोर्ट ने याकूब और पत्नी संजिदा बेगम बेटे इमरान और फिरोज के खिलाफ NBW वारंट जारी कर दिया है। पुलिस ने NBW मिलते ही दबिश देना शुरू कर दिया। माना जा रहा है कि याकूब और उसका परिवार शहर छोड़कर जा चुका है और अब HC में स्टे की कोशिशों में जुटा है।

बता दें कि पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी की मेरठ में हापुड़ रोड पर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से फैक्ट्री है। 31 मार्च को पुलिस और प्रशासन ने छापा मारकर अल फईम मीटेकस प्राइवेट लिमिटेड से 2.4 लाख किलो मीट पकड़ा था। जबकि उस दिन मीट प्लांट बंद पड़ा है।

पुलिस ने इस मामले में हाजी याकूब कुरैशी, उनकी पत्नी, बेटे इमरान और फिरोज के साथ-साथ कुल 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। पुलिस ने फैक्टरी से 10 लोगों को गिरफ्तार भी किया था।

पढ़ें-मुरादाबाद: जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली ने एमएलसी चुनाव में किया मतदान

संबंधित समाचार