Birthday Special: बेबाक एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने लिया सिंगल मदर बनने का फैसला, शादी पर कही यह बात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। स्वरा अपने काम के साथ-साथ अपने बयानों और बोल्ड सीन्स की वजह से भी लाइम लाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं। स्वरा मां बनना चाहती हैं और एक बच्चे को पालना चाहती हैं, ये बात वह …

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर आज अपना 34वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। स्वरा अपने काम के साथ-साथ अपने बयानों और बोल्ड सीन्स की वजह से भी लाइम लाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने बेबाक अंदाज के लिए फेमस हैं। स्वरा मां बनना चाहती हैं और एक बच्चे को पालना चाहती हैं, ये बात वह एक इंटरव्यू में बता चुकी हैं।

यह बात साल 2021 के शुरुआत की है जब एक्ट्रेस ने कहा कि वह एक बच्चा गोद लेना चाहती हैं। स्वरा ने बताया कि उन्होंने अडॉप्शन का प्रोसीजर भी शुरू कर दिया है। एक बातचीत में स्वरा भास्कर ने बताया, ‘मैं हमेशा से इस बात को लेकर क्लीयर थी कि मुझे क्या चाहिए और मुझे हमेशा से एक बच्चा चाहिए था।’

एक्ट्रेस ने कहा, ‘अडॉप्शन एक टाइम टेकिंग प्रोसेस है। ये ऐसा नहीं है कि मुझे मां बनना है और मुझे रातो-रात बच्चा मिल जाएगा, इसमें अच्छा खासा वक्त लगेगा। मैं इसे लेकर बहुत क्लीयर हूं कि मुझे एक परिवार चाहिए और मुझे वो परिवार कैसे चाहिए? अडॉप्शन ही वो तरीका था। मुझे बच्चे हमेशा से पसंद थे। मैं अपने परिवार बनाने के विचार को लेकर हमेशा से बहुत क्लीयर थी।’

स्वरा ने बताया कि भारत में अडॉप्शन की प्रोसेस बहुत ज्यादा स्लो है, लेकिन वह इस प्रक्रिया को जज नहीं करेंगी क्योंकि वह जानती हैं कि इसमें बहुत सी फॉरमैलिटीज होती हैं। उन्होंने कहा, ‘एजेंसियां वक्त लेती हैं क्योंकि वह आश्वस्त होना चाहती हैं कि वह बच्चा किसी खतरनाक इंसान को नहीं दे रही हैं। वो किसी ऐसी स्थिति में नहीं पड़ना चाहते, जिसमें बर्ताव की गलती के चलते वो बच्चा किसी आपराधिक मानसिकता वाले इंसान को दे दें।’

पढ़ें-मथुरा में बदमाशों ने मकान मालिक पर हमला करके 70 हजार लूटे, हड़कंप

संबंधित समाचार