अमरोहा : एमएलसी चुनाव में सपा विधायक महबूब अली ने लगाया फर्जी मतदान का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अमरोहा,अमृत विचार। मुरादाबाद-बिजनौर एमएलसी चुनाव के लिए मतदान के दौरान वोट डालने बूथ पर पहुंचे सपा विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली ने फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने जिला प्रशासन और मतदान कर्मियों पर भी फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया है। अमरोहा सदर सीट से समाजवादी पार्टी के …

अमरोहा,अमृत विचार। मुरादाबाद-बिजनौर एमएलसी चुनाव के लिए मतदान के दौरान वोट डालने बूथ पर पहुंचे सपा विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री महबूब अली ने फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने जिला प्रशासन और मतदान कर्मियों पर भी फर्जी वोट डलवाने का आरोप लगाया है।

अमरोहा सदर सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक महबूब अली ने बताया कि उनके साथ अमरोहा पालिका के सभासद चंद्रगुप्त मौर्य अपना वोट डालने बूथ पर पहुंचे थे। लेकिन ,उनका वोट किसी और ने पहले ही डाल दिया। महबूब अली ने आगे कहा कि लोकतांत्रिक तरिके से चुनाव होना चाहिए।

वहीं सभासद चंद्र गुप्त मौर्य ने भी कहा कि उनका किसी और ने वोट डाल दिया था। अब उन्होंने अपना दोबारा वोट डाला है। इसके साथ ही उन्होंने जिला प्रशासन पर भी फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें : UP MLC Election 2022 : अमरोहा में डीएम और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिए निर्देश

संबंधित समाचार