बरेली: हाईकोर्ट से नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर भुता थाने की जमीन की नापजोख कराने पहुंचे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली/भुता, अमृत विचार। अधिवक्ता की जमीन भुता थाना पुलिस द्वारा दबाने के मामले में शिकायत होने पर उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन सिंह को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया है। हाईकोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को प्रकरण की मौके पर जांच कराकर आख्या न्यायालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर …

बरेली/भुता, अमृत विचार। अधिवक्ता की जमीन भुता थाना पुलिस द्वारा दबाने के मामले में शिकायत होने पर उच्च न्यायालय ने वरिष्ठ अधिवक्ता एसएन सिंह को एडवोकेट कमिश्नर नियुक्त किया है। हाईकोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर को प्रकरण की मौके पर जांच कराकर आख्या न्यायालय में प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। हाईकोर्ट के आदेश पर एडवोकेट कमिश्नर शनिवार की सुबह भुता थाना पहुंचे।

सिविल जज सीनियर डिवीजन हरीश चंद्र, जिलाधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, तहसीलदार फरीदपुर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में भुता थाना व उसके आसपास की जमीन की नापजोख करा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि वादी राजेश कुमार सिंह एडवोकेट ने हाईकोर्ट में शिकायत की थी कि भुता थाना पुलिस ने उनके 305 नंबर रकबा में से कुछ जमीन कब्जा रखी है। जमीन में खटारा वाहन आदि खड़े किए हैं।

फरीदपुर एसडीएम कोर्ट में 2 वर्षों से पुलिस से जमीन विवाद केस लंबित है। अब वहां थाने का निर्माण हो रहा है, जिसमें उनके रकबे की जमीन पुलिस दबा रही है। इस वजह से हाईकोर्ट से न्याय की याचना की। इस पर हाईकोर्ट ने डीएम एसएसपी समेत अन्य को नोटिस जारी किया। नोटिस के जवाब में एसएसपी ने बताया था कि 4230 वर्ग गज मीटर जमीन पर थाने का निर्माण किया जा रहा है जोकि थाने की अपनी जमीन है।

इसे भी पढ़ें-

बरेली-रामपुर एमएलसी चुनाव 2022: दोपहर 12 बजे तक 59.55 प्रतिशत वोटिंग, बरेली में 2033 और रामपुर में 873 वोट पड़े

 

 

संबंधित समाचार