UP MLC Election 2022 : रामपुर में 2 बजे तक हुई 82.18 वोटिंग, सीडीओ ने लिया मतदान केंद्रों का जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रामपुर,अमृत विचार। रामपुर में दोपहर दो बजे तक 82.18 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि, सुबह 10 बजे तक 12.44 प्रतिशत और 12 बजे तक 49.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। सात मतदेय स्थलों पर सुबह आठ बजे वोट पड़ने शुरू हुए। रामपुर जनपद में 1768 मतदाता हैं और शाम चार बजे तक मतदान होना है। मतदाता स्थलों …

रामपुर,अमृत विचार। रामपुर में दोपहर दो बजे तक 82.18 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि, सुबह 10 बजे तक 12.44 प्रतिशत और 12 बजे तक 49.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। सात मतदेय स्थलों पर सुबह आठ बजे वोट पड़ने शुरू हुए। रामपुर जनपद में 1768 मतदाता हैं और शाम चार बजे तक मतदान होना है। मतदाता स्थलों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है। वहीं मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज एवं अन्य अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का जायजा लिया।

एमएलसी चुनाव में मतदान कर बूथ से बाहर आते राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा. वैभव शर्मा ने बताया कि मतदान शांति पूर्वक तरीके से हो रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे तक मात्र 12.44 प्रतिशत और 12 बजे तक 49.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। एमएलसी चुनाव के लिए क्षेत्र पंचायत कार्यालय चमरौआ, क्षेत्र पंचायत कार्यालय सैदनगर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय बिलासपुर, क्षेत्र पंचायत कार्यालय स्वार, नगर पालिका परिषद टांडा कार्यालय, क्षेत्र पंचायत मिलक कार्यालय, क्षेत्र पंचायत शाहबाद कार्यालय पर सुस्त गति से मतदान हो रहा है।

रामपुर में मतदेय स्थल का जायजा लेते एसडीएम सदर।

ये भी पढ़ें : UP MLC Election 2022 LIVE: विधान परिषद का मतदान जारी, 12 बजे तक अयोध्या में हुई 51.18% वोटिंग

संबंधित समाचार