लखनऊ: इलाहाबाद बैंक के रिकॉर्ड रूम में लगी आग, दस्तावेज जलकर राख
लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज चौराहा पर स्थित इलाहाबाद बैंक के पिछले हिस्से में दूसरे तल पर आज दोपहर आग लग गई। धुआं निकलता देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। कुछ ही देर में हजरतगंज फायर स्टेशन से एफएसओ …
लखनऊ। राजधानी के हजरतगंज चौराहा पर स्थित इलाहाबाद बैंक के पिछले हिस्से में दूसरे तल पर आज दोपहर आग लग गई। धुआं निकलता देख कर्मचारियों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने तीन गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया।
कुछ ही देर में हजरतगंज फायर स्टेशन से एफएसओ राम कुमार रावत, सीएफओ विजय कुमार सिंह व अन्य दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर पहुंचे। इस बीच आग पड़ोस स्थित ट्रांसफार्मर में भी लग गई। आनन फानन बिजली की सप्लाई बंद कराई गई। आग की तेज लपटों से बैंक में रखे जरूरी कागज जलकर राख हो गए। दमकल कर्मियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
पढ़ें- बाराबंकी: ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान, दरक गईं मल्टीपरपज पार्क की दीवारें
