बाराबंकी: ग्रामीणों की शिकायत पर अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान, दरक गईं मल्टीपरपज पार्क की दीवारें
बाराबंकी। शासन के तमाम प्रयासों के बावजूद गांवों में कराए जा रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। भ्रष्टाचार के चलते विकास की योजनाएं पूर्ण होने से पहले ही दरक रही है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। विकासखंड सिरौलीगौसपुर की …
बाराबंकी। शासन के तमाम प्रयासों के बावजूद गांवों में कराए जा रहे विकास कार्यों में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है। भ्रष्टाचार के चलते विकास की योजनाएं पूर्ण होने से पहले ही दरक रही है। शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
विकासखंड सिरौलीगौसपुर की ग्राम पंचायत दरिगापुर में लाखों रुपए की लागत से मनरेगा योजना के अंतर्गत मल्टीपरपज पार्क का निर्माण कराया गया है। जो अभी पूरी तरह से शासन की मंशा के अनुरूप बनकर तैयार भी नहीं हुआ। किंतु अभी से ही घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग किए जाने के कारण उसकी बाउंड्री वाल दरकने लगी है। जिससे इसके निर्माण में भ्रष्टाचार की कहानी खुद ब खुद बयां होती नजर आ रही है।
इसके निर्माण के शुरुआती दौर में ही हो रहे घटिया निर्माण सामग्री प्रयोग को लेकर ग्रामीणों द्वारा 1076 पर शिकायत की गई थी।किंतु जिम्मेदार अधिकारियों ने शिकायत का संज्ञान लेने के बजाय मनमानी रिपोर्ट लगाकर उच्चाधिकारियों को भेज कर संतुष्ट कर दिया।
रंग रोगन से परिपूर्ण दीवारों के दरकने पर यहां के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। गांव के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य दिनेश कुमार वर्मा एवं रामानंद गौतम ने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी को भेजकर इसकी जांच करा कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
पढ़ें- केजरीवाल के ‘छेड़छाड़’ से तैयार वीडियो साझा करने के आरोप में दिल्ली भाजपा के नेता पर मामला दर्ज
