आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर पुलिया से टकराई नेपाली यात्रियों से भरी बस, एक दर्जन घायल, दो की हालत गंभीर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। आज सुबह करीब 3.25 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नेपाल से जयपुर जा रही यात्रियों की बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिया से टकरा कर बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही की बस पलटी नहीं, नहीं …

आगरा। आज सुबह करीब 3.25 बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नेपाल से जयपुर जा रही यात्रियों की बस पुलिया से टकरा गई। हादसे में एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिया से टकरा कर बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

गनीमत रही की बस पलटी नहीं, नहीं तो और भी लोगों की जानें जा सकती थीं। एक्सप्रेस वे पर यह हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद सीमा के अंतर्गत हुआ। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर जाम लग गया। एक्सप्रेस वे पर फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत स्टोन संख्या 35- 500 पर मिनी बस संख्या आरजे 14 पीई 4227 जयपुर जा रही थी। इसमें नेपाल के यात्री सवार थे।

ड्राइवर को नींद आ जाने के कारण 35 सीटर बस एक्सप्रेस वे की पुलिया से टकरा गई। यात्री सूरज पुत्र तिल बहादुर निवासी नेपाल अत्यंत गंभीर रूप से घायल हो गए, इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी।

अन्य घायलों में केशव पांडे पुत्र पुनाराम पांडे, शिव स्वाली पुत्र कृष्ण स्वाली, संजय पुत्र जीत बहादुर, रुचिता पुत्री प्रेम बहादुर, रवि पुत्र सुजन, पवित्रा पुत्री हीमलान , प्रमिला पुत्र काजीमान, सानिया पुत्री विष्णु शामिल हैं। सभी घायलों को यूपीडा एंबुलेंस के द्वारा एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा भेजा गया।

पढ़ें- बहराइच: मेडिकल स्टोर पर औषधि विभाग का छापा, सैंपल जांच को भेजा

संबंधित समाचार