सभी हॉस्टल में अनिवार्य रूप से होगा मेस का संचालन: कुलपति
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में बृहस्पतिवार को चीफ वार्डेन समेत सभी छात्रावास के वार्डेन और सुपरिटेंडेंट की बैठक प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में हुई। इस दौरान कुलपति ने छात्रावास में मेस संचालन, अवैध छात्रावासियों, साफ-सफाई में आ रही समस्याओं का समय से निस्तारण न होने पर …
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजेश सिंह के मार्गदर्शन में बृहस्पतिवार को चीफ वार्डेन समेत सभी छात्रावास के वार्डेन और सुपरिटेंडेंट की बैठक प्रशासनिक भवन स्थित कमेटी हाल में हुई। इस दौरान कुलपति ने छात्रावास में मेस संचालन, अवैध छात्रावासियों, साफ-सफाई में आ रही समस्याओं का समय से निस्तारण न होने पर नाराजगी जताई।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासों में मेस का अनिवार्य रूप से संचालन होगा। किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। अवैध छात्रावासियों को हॉस्टल से बाहर निकाला जाएगा। इसके लिए सभी छात्रावासियों को एक ऑनलाइन फार्म भरना होगा। जिसके अंदर क्रमांक, रजिस्ट्रेशन नंबर, अपना नाम, पिता का नाम, नामांकरण संख्या, कक्षा, एडमिशन फीस, हॉस्टल फीस, तारीख और धनराशि सहित मेस फीस का ब्योरा देना होगा।
सभी विद्यार्थियों को एक सप्ताह के अंदर यह फार्म अनिवार्य रूप से भरना होगा। अन्यथा उन्हें छात्रावास से निष्कासित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही जिन विद्यार्थियों के चार महीने के मेस का बिल बकाया है वो उसे जमा करा दें। मेस की सुविधा सभी छात्रावासियों को उपलब्ध कराई जाएगी। कमरे में अगर कोई छात्र खाना बनाते हुए मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।
सातों हॉस्टल में लगेगा केंट का आरओ
विश्वविद्यालय के सातो हॉस्टल में भीषण गर्मी को देखते हुए नए केंट का आरओ लगवाया जाएगा। बैठक में कुलपति ने इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। कुलपति ने कहा कि सभी वार्डेन अपने अपने हॉस्टल के सुपरिटेंडेंट को पानी, बिजली और साफ सफाई की व्यवस्था बनाए रखने के लिए निदेर्शित करेंगे।
आवश्यकता के अनुसार उनमें कार्य का बंटवारा होगा। कुलपति ने कहा कि एनसी हॉस्टल के बीए प्रथम वर्ष के 67 छात्रों को विश्वविद्यालय के स्वर्गीय रामप्रताप शुक्ल छात्रावास में शिफ्ट कराया जाएगा। ताकि एनसी छात्रावास की मरम्मत का कार्य तेजी से कराया जा सके।
यह भी पढ़ें: बहराइच: 120 शीशी नेपाली शराब के साथ दो तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
