मुरादाबाद : रेंज में दागी पुलिसकर्मियों की संपत्ति की होगी जांच, तैयारी में जुटा महकमा
मुरादाबाद, अमृत विचार। अपराधियों से साठगांठ कर संपत्ति अर्जित करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। शासन ने सभी पुलिस अधीक्षकों से ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट तैयार करने और उनकी संपत्ति की जांच के निर्देश दिए हैं। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले में तैनात दागी पुलिसकर्मियों के अलावा …
मुरादाबाद, अमृत विचार। अपराधियों से साठगांठ कर संपत्ति अर्जित करने वाले पुलिसकर्मियों व अधिकारियों की मुश्किलें अब बढ़ने वाली हैं। शासन ने सभी पुलिस अधीक्षकों से ऐसे पुलिसकर्मियों को चिन्हित कर उनकी रिपोर्ट तैयार करने और उनकी संपत्ति की जांच के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक जिले में तैनात दागी पुलिसकर्मियों के अलावा आय से अधिक संपत्ति जुटाने वाले पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। इस रिपोर्ट में यह पता करने का प्रयास किया जाएगा कि कहीं इन पुलिसकर्मियों के संबंध अपराधियों से तो नहीं है। बताया जा रहा है कि बरेली जोन में ऐसे 300 से अधिक ऐसे पुलिसकर्मी हैं, जिन्हें जांच के दायरे में रखा गया है।
इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी फिलहाल साइड पोस्टिंग लेकर अलग-अलग जनपदों में तैनात है। वहीं कुछ ऐसे भी पुलिसकर्मी हैं, जो सपा सरकार के दौरान नेताओं की सिफारिश पर मलाईदार पदों पर रह चुके हैं। डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से बिंदुवार रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध कराने को कहा है। उधर, एडीजी राजकुमार ने कहा कि यह कार्रवाई मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की मंशा के मुताबिक हो रही है। मुख्यमंत्री ने अपने 100 दिन के कार्यक्रम में साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार किसी हाल में बर्दाश्त नहीं होगा।
18 पुलिसकर्मियों पर हैं दुष्कर्म का आरोप
डीआईजी शलभ माथुर ने बताया कि रेंज के 18 पुलिसकर्मियों के खिलाफ बीते पांच वर्ष के दौरान दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मुरादाबाद जिले के पुलिसकर्मी हैं। इनकी संख्या आठ है। जबकि चार पुलिसकर्मियों पर बिजनौर में, दो पर रामपुर में और तीन पुलिसकर्मियों पर अमरोहा तथा एक पुलिसकर्मी पर संभल में मुकदमा दर्ज किया गया है।
