बहराइच: कोटे की जांच करने पहुंचे तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक से ग्रामीणों ने की शिकायत, कोटेदार पर लगाया दबंगई का आरोप
बहराइच। जिले के कैसरगंज के ग्राम पंचायत डीहवा कला के कोटेदार की ओर से ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर एसडीएम ने तहसीलदार और पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई। कार्यवाई के लिए डीएसओ को पत्र भेजा है। कैसरगंज के ग्राम डिहवा के कोटेदार विवेकानंद उपाध्याय के विरोध में गांव …
बहराइच। जिले के कैसरगंज के ग्राम पंचायत डीहवा कला के कोटेदार की ओर से ग्रामीणों को खाद्यान्न नहीं दिया जा रहा है। इसकी शिकायत करने पर एसडीएम ने तहसीलदार और पूर्ति निरीक्षक से जांच कराई। कार्यवाई के लिए डीएसओ को पत्र भेजा है। कैसरगंज के ग्राम डिहवा के कोटेदार विवेकानंद उपाध्याय के विरोध में गांव के कार्ड धारकों ने पांच अप्रैल को उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल को लिखित प्रार्थना पत्र दिया।
कार्ड धारको ने लिखित प्रार्थना पत्र मे लिखा है कि कोटेदार के द्वारा कार्ड धारकों से दबंगई की जाती है। कार्ड धारकों ने आरोप लगाया कोटेदार अंगूठा लगवा लेने के बाद भी राशन नहीं देते हैं और भगा देते हैं। अन्य कार्ड धारकों ने बताया पिछले कई महीने से कोटेदार चना, रिफाइंड नहीं दे रहे है, विरोध करने पर अपशब्द का प्रयोग करता है। कोटेदार अंगूठा लगवा लेने के बाद पर्ची को फाड़ फेंक देते हैं।
राशन नहीं देते हैं कार्ड धारको ने आरोप लगाया कि जिन कार्ड धारकों को खाद्यान्न मिलता है उसे प्रति यूनिट पर एक किलो कम खाद्यान्न दिया जा रहा है। एसडीएम कैसरगंज महेश कुमार कैथल ने जांच के लिए टीम गठित की। नायब तहसीलदार व पूर्ति निरीक्षक की जांच में सभी आरोप सही मिले, इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई है। इससे ग्रामीण काफी नाराज हैं। एसडीएम ने बताया कि जांच रिपोर्ट के आधार पर डीएसओ को कार्यवाई के लिए पत्र लिखा गया है।
यह भी पढ़ें:-अमरोहा : सात वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या, गन्ने के खेत में मिला शव
