काशीपुर: सिलेंडर में आग लगने से बालक-युवती झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

काशीपुर, अमृत विचार। भोजन पकाते समय सिलेंडर में अचानक आग लगने से बालक व युवती आंशिक रूप से झुलस गए। इस दौरान हजारों का कीमती सामान भी जलकर राख हो गया। बुधवार की रात मोहल्ला काजीबाग निवासी उस्मान के घर पर भोजन पकाया जा रहा था। इस दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई। परिवार …

काशीपुर, अमृत विचार। भोजन पकाते समय सिलेंडर में अचानक आग लगने से बालक व युवती आंशिक रूप से झुलस गए। इस दौरान हजारों का कीमती सामान भी जलकर राख हो गया।

बुधवार की रात मोहल्ला काजीबाग निवासी उस्मान के घर पर भोजन पकाया जा रहा था। इस दौरान सिलेंडर में अचानक आग लग गई। परिवार वाले जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग की लपटें कमरे में फैल गईं। इससे कमरे में रखा घरेलू सामान दीवान, बेड, पंखा, कपड़े आदि जल गये। सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। गली संकरी होने के कारण वाहनों को पहुंचने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से पर्याप्त संसाधन बाल्टी से पानी डालकर आग को बमुश्किल बुझाया।

अग्निकांड में यासमीन जहां (22) पुत्री उस्मान और हिबा (6) पुत्र इमरान आंशिक रूप से झुलस गया। उन्हें घायल अवस्था में एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी वंश नारायण यादव, लीडिंग फायरमैन खीमानंद, चालक अभिमन्यु, फायरमैन इंदर सिंह, अर्जुन सिंह, प्रकाश चंद्र प्रकाश, पुष्कर आदि शामिल थे।

संबंधित समाचार