हल्द्वानी: वृद्धा पेंशन का पति-पत्नी दोनों को मिलेगा लाभ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वृद्धावस्था में पति-पत्नी को पेंशन देने की योजना को सफल बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग को तिमाही जागरूकता अभियान चलाने और पंचायती विभाग को गांवों में खुली बैठक करने के निर्देश दिए हैं। डीएम ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने वृद्धावस्था में पति-पत्नी को पेंशन देने की योजना को सफल बनाने के लिए समाज कल्याण विभाग को तिमाही जागरूकता अभियान चलाने और पंचायती विभाग को गांवों में खुली बैठक करने के निर्देश दिए हैं।

डीएम ने कहा कि समाज कल्याण विभाग की ओर से दी जाने वाली वृद्धावस्था पेंशन में अब पति-पत्नी दोनों को पेंशन मिलेगी। शहरों में पेंशन की स्वीकृति एसडीएम और गांवों में ग्राम पंचायत देगी। उन्होंने कहा कि नैनीताल जनपद में जून माह तक प्रत्येक वृद्ध दंपति को इस योजना का लाभ मिले। इसलिए समाज कल्याण विभाग को हर तिमाही विशेष अभियान चलाने को कहा है।

डीएम ने बताया कि नये वित्तीय वर्ष में वृद्धावस्था पेंशन में पात्र को 1400 रुपये यानी तिमाही 4200 रुपये मिलेंगे। समाज कल्याण विभाग हर तीन माह में पेंशन की रकम को पेंशनधारक के बैंक खाते में हस्तांतरित करेंगे।

डीएम ने कहा कि इस योजना को सफल बनाने के लिए जिला पंचायतराज अधिकारी अप्रैल से जून के बीच जनपद की सभी ग्राम पंचायतों में खुली बैठकें आयोजित करेंगे। इनमें पात्रों का चयन करते हुए औपचारिकताएं पूरी करायी जायेंगी। साथ ही पंचायतों की बैठकों में ऐसे पेंशनधारकों की सूची भी बनायी जायेगी, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। यह सूची समाज कल्याण विभाग को सौंपी जाएगी, ताकि इनकी पेंशन बंद की जा सके।

संबंधित समाचार