अयोध्या: रेप पीड़िता मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए आंदोलन करेगी नौजवान सभा
अयोध्या। अयोध्या में मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इसे लेकर गुरुवार को एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौपा गया। सभा ने कहा कि फारेंसिक रिपोर्ट सार्वजनिक और घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए। बच्ची की हेल्थ बुलेटिन रोजाना …
अयोध्या। अयोध्या में मासूम बच्ची के साथ रेप की घटना को लेकर भारत की जनवादी नौजवान सभा जिला कमेटी ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इसे लेकर गुरुवार को एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौपा गया।
सभा ने कहा कि फारेंसिक रिपोर्ट सार्वजनिक और घटना की जांच सीबीआई से कराई जाए। बच्ची की हेल्थ बुलेटिन रोजाना जारी किया जाए। इसके साथ ही अन्य संदिग्धों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाए। जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी व जिला सचिव शेर बहादुर सिंह के नेतृत्व में पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। मांग की है कि जो अपराधियों को बचा रहे हैं उनको गिरफ्तार कर पूछताछ की जाए। पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजा देने की भी मांग की गई है।
जिलाध्यक्ष धीरज द्विवेदी ने कहा कि 16 मार्च को घटना हुई और अभी तक असली मुजरिम जिनकी ओर पीड़िता इशारा कर रही है,उनको पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई। 16 अप्रैल तक अगर प्रशासन मासूम को न्याय नही दिला पाता तो संगठन आंदोलन करने पर बाध्य होगा। जिला उपाध्यक्ष शिवधर व संयुक्त सचिव बाल किशन यादव ने कहा कि संगठन जल्द ही आंदोलन की योजना तैयार करेगा।
इससे पहले संगठन मासूम को न्याय दिलाने के लिए जनता के बीच हस्ताक्षर अभियान चलायेगा। जिला उपाध्यक्ष रामसुरेश निषाद, महावीर पाल, विनोद सिंह और एसएफआई के प्रदेश सचिव विवेक विक्रम सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-Gorakhnath Temple Attack: मुर्तजा के कबूलनामे का पहला वीडियो आया सामने, देखें Video
