हरदोई: पुरानी रंजिश के चलते धोखे से की गई हत्या, शराब बता कर पिलाया सैनिटाइजर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हरदोई। खेत पर काम कर रहे दो किसानों को शराब बता कर जहरीला सेनिटाइज़र पिला दिया गया। जिसके चलते दोनों की हालत बिगड़ गई। जिन्हे आनन-फानन में हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते इस तरह दोनों की हत्या की गई। …

हरदोई। खेत पर काम कर रहे दो किसानों को शराब बता कर जहरीला सेनिटाइज़र पिला दिया गया। जिसके चलते दोनों की हालत बिगड़ गई। जिन्हे आनन-फानन में हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। जहां पर दोनों ने दम तोड़ दिया। आरोप है कि पुरानी रंजिश के चलते इस तरह दोनों की हत्या की गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बताते है कि बघौली थाने के जरेरा निवासी 50 वर्षीय अनिल तिवारी बेटा सालिगराम तिवारी और इसी गांव का 48 साल देशराज बेटा रामभरोसे बुधवार को खेत पर काम कर रहे थे। वही पर गांव का पप्पू बेटा रामरक्षा भी मौजूद था। बताया गया है कि पप्पू ने अनिल और देशराज को आवाज़ दे कर किसी बहाने से अपने पास बुलाया। कुछ देर हुई बातचीत के बाद पप्पू ने दोनों के सामने कोल्डड्रिंक की बोतल रखते हुए उसमें शराब होने की बात कही। पप्पू के कहने के मुताबिक अनिल व देशराज ने बोतल गटक ली।

इसके बाद घर पहुंचने पर दोनों की हालत बिगड़ने लगी। आनन-फानन में घर वालों ने दोनों को इलाज के लिए हरदोई मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। जहां पर अनिल व देशराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अनिल तिवारी के इकलौते बेटे संजीव तिवारी का आरोप है कि पप्पू ने पुरानी रंजिश के चलते धोखे से ज़हर दे कर उसके पिता की हत्या कर दी। अनिल की सात बेटियां और एक बेटा है। जबकि देशराज के तीन बेटे और एक बेटी है।

इधर कुछ लोगों का कहना है कि अनिल और देशराज की मौत होने की खबर सुनते ही पप्पू गांव से कहीं फरार हो गया है। वहीं इस बारे में पुलिस का कहना है कि फिलहाल उसे तहरीर नहीं मिली है। मामला काफी संगीन है। गहराई से जांच-पड़ताल की जाएगी।

यह भी पढ़ें-बहराइच: तीन दिन से घर में कैद महिला और बच्चों को पुलिस ने छुड़ाया

संबंधित समाचार