मथुरा सहित यूपी की 48 जेलों से रिहा किए गए 135 कैदी, बंदी बोले- अब नहीं करेंगे गलत काम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मथुरा। मथुरा में सीएम योगी की पहल पर यूपी के विभिन्न जेलों से 135 बंदियों को रिहा किया गया है। इन बंदियों ने रिहा होते ही कहा कि अब से वो कोई भी गलत काम नहीं करेंगे। मथुरा की जेल से कुल चार बंदी रिहा किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के समाजसेवी के सहयोग से इन …

मथुरा। मथुरा में सीएम योगी की पहल पर यूपी के विभिन्न जेलों से 135 बंदियों को रिहा किया गया है। इन बंदियों ने रिहा होते ही कहा कि अब से वो कोई भी गलत काम नहीं करेंगे। मथुरा की जेल से कुल चार बंदी रिहा किए गए हैं। छत्तीसगढ़ के समाजसेवी के सहयोग से इन कैदियों को रिहा किया गया है।

ये वो कैदी हैं जो निर्धनता के कारण जुर्माना नहीं भर पा रहे थे, और सजा भुगत रहे थे। प्रदेश की 48 जेलों में निरुद्ध ऐसे 135 कैदियों को 8 लाख 75 हजार 270 रुपये जमा कर रिहा कर दिया गया। इन सभी कैदियों ने समाजसेवी को दिल की गहराइयों से धन्यवाद दिया है।

यह भी पढ़ें: मथुरा में यमुना छठ के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हुआ मां यमुना का अभिषेक, शाम को निकाली जाएगी शोभायात्रा

संबंधित समाचार