बहराइच: फूस के मकान में लगी आग, हजारों की गृहस्थी हुई जलकर राख
बहराइच। नानपारा नगर के मोहल्ला जुबली गंज मे अज्ञात कारणों से लगी आग में एक फूस का मकान जलकर राख हो गया। हजारों की गृहस्थी आग में जल गई। नानपारा नगर पालिका के मोहल्ला जुबलीगंज निवासी पप्पू बेटा गोबरे अपने तीन भाइयों हरिशचंद, चिंटू और भगवत के साथ कच्चे मकान में रहते थे।गुरुवार सुबह लगभग …
बहराइच। नानपारा नगर के मोहल्ला जुबली गंज मे अज्ञात कारणों से लगी आग में एक फूस का मकान जलकर राख हो गया। हजारों की गृहस्थी आग में जल गई।
नानपारा नगर पालिका के मोहल्ला जुबलीगंज निवासी पप्पू बेटा गोबरे अपने तीन भाइयों हरिशचंद, चिंटू और भगवत के साथ कच्चे मकान में रहते थे।गुरुवार सुबह लगभग 9.30 बजे अचानक अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई देखते देखते आग की लपटें आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट मे ले लेती, लेकिन मोहल्ले वालों ने आग को बुझाने का प्रयास किया तथा मोहल्ले वालों की सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर आ गई दो गाड़ियों के द्वारा फायर कर्मियों ने आग बुझाया।
समय से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे नगर क्षेत्र में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हो सकी। पप्पू ने बताया कि गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया है लगभग 20 से तीस हजार रुपये का नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें-बहराइच: एसपी ने लगाया जनता दर्शन शिविर, पीड़ितों की सुनीं समस्याएं
