बहराइच: एसपी ने लगाया जनता दर्शन शिविर, पीड़ितों की सुनीं समस्याएं

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को जनता दर्शन शिविर लगाया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्या सुन उसके निराकरण का निर्देश संबंधित थाने के थानेदार को दिया। बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी गुरुवार को कार्यालय पहुंचे। एसपी ने जनता दर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की …

बहराइच। पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को जनता दर्शन शिविर लगाया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्या सुन उसके निराकरण का निर्देश संबंधित थाने के थानेदार को दिया।

बहराइच के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी गुरुवार को कार्यालय पहुंचे। एसपी ने जनता दर्शन में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं/शिकायतों को सुना गया। इस दौरान सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखा गया। जनसुनवाई के दौरान प्राप्त शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित थाना क्षेत्र के थानेदारों को आदेशित किया।उन्होंने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक जनता की समस्याएं सुनी जा रही हैं। एसपी के मुताबिक जिले के 40 से अधिक लोगों की समस्याएं सुनी गई। इस दौरान पुलिस कर्मी के साथ फरियादी भी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें-‘छत्तीसगढ़ी’ में मन कुरैशी के साथ काम करेंगी काजल राघवानी, एक्ट्रेस ने फिल्म को लेकर कही यह बात

संबंधित समाचार