हल्द्वानी: महिला अधिवक्ता को टक्कर मारने वाले चार पर रिपोर्ट
हल्द्वानी, अमृत विचार। जजी कोर्ट से वापस घर लौट रही महिला अधिवक्ता को टक्कर मारने वाले कार चालकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है, जबकि इनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धानमिल बरेली रोड निवासी महिला …
हल्द्वानी, अमृत विचार। जजी कोर्ट से वापस घर लौट रही महिला अधिवक्ता को टक्कर मारने वाले कार चालकों के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।
मामले में चार लोगों को नामजद किया गया है, जबकि इनमें से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। धानमिल बरेली रोड निवासी महिला अधिवक्ता दृष्टि चौहान ने पीडब्ल्यूडी कंपाउंड तिकोनिया निवासी नमित तिवारी, बृजविहार तुलसीनगर पॉलीशीट निवासी योगेश दानी, लालडांट निवासी सूरज व वैलेजली लॉज निवासी मोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस को दी तहरीर में दृष्टि ने कहा कि मंगलवार को वह जजी कोर्ट से घर की ओर लौट रही थी। नगर निगम के पेट्रोल पंप के पास उल्टी दिशा से आई वैगन आर कार संख्या यूके 04आर 7765 ने उनकी स्कूटी में टक्कर मारी और वह कार से साथ खिंचती चली गईं, जिससे वह बुरी तरह घायल हुई। आरोपियों ने दृष्टि को जान से मारने की धमकी भी दी।
इसी बीच पीछे से आए कुलदीप नाम के व्यक्ति ने अन्य लोगों की मदद से नमित और योगेश को पकड़ लिया, जबकि अन्य दो फरार हो गए। कोतवाल हरेंद्र चौधरी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 427, 504 व 506 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।
