अयोध्या: सहकारी समितियों ने किसानों से उर्वरक ऋण वसूली को लेकर कसी कमर, घर-घर जाकर वसूला जाएगा लोन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। सहकारी समितियों ने किसानों से उर्वरक ऋण वसूली को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। इसके लिए सचिवों को बकायेदार किसानों के घर घर दस्तक देने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर बुधवार को अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारी समिति अमित कुमार सिंह ने साधन सहकारी समिति में सचिवों के साथ बैठक की। …

अयोध्या। सहकारी समितियों ने किसानों से उर्वरक ऋण वसूली को लेकर कमर कसनी शुरू कर दी है। इसके लिए सचिवों को बकायेदार किसानों के घर घर दस्तक देने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर बुधवार को अपर जिला सहकारी अधिकारी सहकारी समिति अमित कुमार सिंह ने साधन सहकारी समिति में सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने ऋण वसूली प्रगति की समीक्षा करते हुए वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए।

सिंह ने बताया समितियों का मुख्य व्यवसाय उर्वरक वितरण ही है, लेकिन कुछ वर्षों से संस्था द्वारा की जा रही खाद की वितरण व्यवस्था के सापेक्ष किसानों से उर्वरक ऋणों की वसूली में प्रगति नहीं हो रही है, जिसके कारण समितियों के कारोबार पर असर पड़ा और उनके कर्मचारियों को वेतन के लाले भी पड़ते दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने सचिवों को सख्त निर्देश दिया किसानों को वितरित किए गए उर्वरक ऋण की वसूली के लिये घर-घर दस्तक दें।

उन्हें समिति की दशा से अवगत कराते हुए ऋणों की अदायगी के लिये हरसम्भव प्रेरित करें, जिससे समिति पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित रहे। बैठक में गेहूं खरीद केंद्र के प्रभारियों को निर्देशित किया प्रभारी 9 बजे से 6 बजे तक केंद्र पर रहे। बैठक में सचिव दिनेश यादव, आशीष सोनी, विशाल सिंह, हृदय राम यादव, रामकृपाल यादव, सूर्यराम यादव, आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:अयोध्या: 17 अप्रैल से होगी विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित अवध धाम की 84 कोसी परिक्रमा 

 

 

संबंधित समाचार