हिंदू जागरण मंच से कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे ‘केजरीवाल गो बैक’

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मंडी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बयान को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में उनके और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो से पहले “केजरीवाल गो बैक“ के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कांगनी हेलीपोर्ट पर नारेबाजी की। …

मंडी। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ पर बयान को लेकर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने हिमाचल प्रदेश के मंडी में उनके और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के रोड शो से पहले “केजरीवाल गो बैक“ के नारे लगाए। कार्यकर्ताओं ने कांगनी हेलीपोर्ट पर नारेबाजी की।

कार्यकर्ता पुलिस से भी उलझे जिसके बाद पुलिस ने 25 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रांत महामंत्री कमल गौतम और देवसेना के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स‘ को लेकर दिये बयान पर जब तक श्री केजरीवाल माफी नहीं मांगते, उनका हिमाचल प्रदेश में कोई कार्यक्रम नहीं होने दिया जाएगा।

उधर, आप कार्यकर्ताओं की तरफ से मंडी में जगह-जगह पोस्टर और होर्डिंग्स लगाए हैं। प्रवेश द्वारों पर ‘हिमाचल मांगे केजरीवाल’ लिखे बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगाए हुए हैं। पिछले महीने पंजाब विधानसभा चुनावों में जीत से उत्साहित आम आदमी पार्टी पड़ोसी राज्यों हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में अपने जनाधार का विस्तार करने की दिशा में सक्रिय हो गई है। यह ‘रोड शो’ इसी की एक कड़ी है।

 

ये भी पढ़ें-

एनएलएफबी के छह उग्रवादियों ने असम में आत्मसमर्पण किया 

संबंधित समाचार