बहराइच: अवध प्रांत के मध्य जोन के प्रांतीय उपाध्यक्ष बने बैजनाथ, हुआ शपथ
बहराइच। भारत विकास परिषद शाखा बहराइच के सचिव पद पर विगत वर्षों से लगातार समाज मे विशेष योगदान के लिए अब प्रांतीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस पर पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई। शहर निवासी बैजनाथ रस्तोगी भारत विकास परिषद के सचिव रहते हुए कोविड 19 के समय मे सेवाकार्य करते रहे। इसको देखते हुए …
बहराइच। भारत विकास परिषद शाखा बहराइच के सचिव पद पर विगत वर्षों से लगातार समाज मे विशेष योगदान के लिए अब प्रांतीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। इस पर पदाधिकारियों ने शपथ दिलाई।
शहर निवासी बैजनाथ रस्तोगी भारत विकास परिषद के सचिव रहते हुए कोविड 19 के समय मे सेवाकार्य करते रहे। इसको देखते हुए बैजनाथ रस्तोगी को भारत विकास परिषद के अवध प्रान्त उत्तर मध्य रीजन दो के प्रान्तीय उपाध्यक्ष के पद का दायित्व प्रान्तीय नेतृत्व के द्वारा प्रदान किया गया। इसके बाद शपथ ग्रहण कराया गया। इससे परिषद के लोगों में खुशी है।
मालूम हो कि भारत विकास परिषद की ओर निर्धन कन्याओं को स्कूल की फीस जमा कराना या उनका विवाह कराना और गुरू वंदन छात्र वंदन के नाते छात्रो को संस्कार देना गायन के साथ भारतीय संस्कृति पर बल के साथ अन्य कार्य किया जा रहा है।
पढ़ें-पीलीभीत: गलत इंजेक्शन लगाने से मासूम की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
