बरेली: बदायूं रोड पर मिला बम, लोगों में मची अफरा-तफरी, मौके पर पुलिस और सेना के जवान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड पर मंगलवार सुबह एक हैंड ग्रेनेड (बम) मिला है। जिसके मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में हडकंप मच गया। लोग आनन फानन में दुकाने बंद कर भागने लगे। तो वहीं, कुछ लोग अपनी-अपनी छतों पर खड़े होकर हैंड ग्रेनेड को देखने …

बरेली, अमृत विचार। यूपी बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड पर मंगलवार सुबह एक हैंड ग्रेनेड (बम) मिला है। जिसके मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में हडकंप मच गया। लोग आनन फानन में दुकाने बंद कर भागने लगे। तो वहीं, कुछ लोग अपनी-अपनी छतों पर खड़े होकर हैंड ग्रेनेड को देखने लगे। सूचना मिलते ही एसएसपी समेत तमाम पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच गए और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया है। दस्ता मुरादाबाद से कुछ ही देर में मौके पर पहुंच रहा है। तब तक के लिए वहां पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।

एक युवक के पैर से टकराया, तो लगा पता
दरअसल, बदायूं रोड पर इन दिनों बीडीए नाले की खुदाई करा रहा है। खुदाई भी काफी गहरी कराई जा रही है। खुदाई से निकाली जाने वाली मिट्टी को मजदूर सड़क किनारे ही डाल रहे है उसी में ही यह बम मिला है। यह बम किसी मजदूर को नहीं बल्कि बदायूं रोड पर दुकान चलाने वाले संजीव पटेल को मिला। उन्होंने बताया कि वह जब रोड पार कर रहे थे। उस वक्त यह उनके पैर से टकराया। जब उन्होंने इसे देखा तो बम जैसा लगा। इसके बाद उन्होंने यहां के स्थानीय लोग और पुलिस को सूचित किया।

 

आर्मी को भी दी गई सूचना
हैंड ग्रेनेड होने की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसएसपी ने पहले तो स्थानीय लोगों को समझाया। साथ ही शांति बनाए रखने को कहा। उन्होंने बताया कि मुरादाबाद से बम निरोधक दस्ते को भी बुला लिया गया है। कुछ ही देर में टीम पहुंच रही है। इसके बाद तत्काल प्रभाव से बरेली आर्मी को भी सूचित कर दिया गया है। उनकी टीम भी मौके पर पहुंच रही है। वहीं, पुलिस ने बदायूं रोड पर बहुत ही सतर्कता के साथ ट्रैफिक का संचालन करा रही है। टीम के पहुंचने तक किसी भी व्यक्ति को हैंड ग्रेनेड के आस-पास से नहीं गुजरने दिया जा रहा है।

एसएसपी बोले- 1948 का है यह बम
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि पुलिस की शुरूआती जांच में यह पता लगा है कि यह बम 1948 में बनाया गया है। क्योंकि इसके ऊपर जो नंबर लिखा है उसे देखने के बाद यह बात पता लगी। हालांकि अभी तक इसके सक्रिय और निष्क्रिय होने की बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। इस बात की पुष्टि बम निरोधक दस्ता ही कर सकेगा।

बदायूं रोड पर खुदाई के दौरान एक पुराना हैंड ग्रेनेड मिला है। इसके लिए बम निरोधक दस्ते को भी सूचित कर दिया है। मामले की जांच पड़ताल कराई जा रही है।- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी बरेली।

इसे भी पढ़ें-

बरेली: बोर्ड परीक्षा देने आई 18 वर्षीय युवती की हत्या कर शव पानी में फेंका, गले पर वार कर उतारा मौत के घाट

संबंधित समाचार