मुरादाबाद: रेलवे अब सोशल साइट पर शेयर नहीं करेगा सूचना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। सूचना के आदान-प्रदान को रेलवे प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। अभी तक रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे मुख्यालय यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों व अन्य लोगों तक ट्विटर, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम आदि माध्यम उपलब्ध कराई जाती हैं। लेकिन, अब रेलवे में सभी प्रकार की सूचनाएं अन्य माध्यमों से जारी करने का आदेश कर दिए …

मुरादाबाद, अमृत विचार। सूचना के आदान-प्रदान को रेलवे प्रशासन गंभीरता से ले रहा है। अभी तक रेलवे बोर्ड व उत्तर रेलवे मुख्यालय यात्रियों, रेलवे कर्मचारियों व अन्य लोगों तक ट्विटर, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम आदि माध्यम उपलब्ध कराई जाती हैं। लेकिन, अब रेलवे में सभी प्रकार की सूचनाएं अन्य माध्यमों से जारी करने का आदेश कर दिए हैं।
रेलवे मंत्रालय सूचना के साथ रेलवे बोर्ड या रेल मंत्रालय से जारी पत्र भी जारी किए जाते हैं।

रेलवे कर्मचारियों को सूचना पहुंचने के लिए वाट्स ग्रुप व अन्य इंटरनेट माध्यम बनाया गया है। पिछले दिनों रेल मंडल प्रशासन द्वारा जारी कुछ पत्र इंटरनेट माध्यम से रेलवे कर्मचारी व अन्य लोगों तक पहुंच गए। जिससे रेल प्रशासन की किरकिरी भी हुई थी। बाद में रेल प्रशासन को कुछ आदेशों को वापस लेना पड़े थे। अब रेलवे अधिकारियों ने सूचना के आदान-प्रदान पर रोक लगाने वाला पत्र जारी किया है।

इस बारे में प्रवर मंडल कार्मिक अधिकारी के कार्यालय से पत्र जारी किया गया है। कार्यालय अधीक्षक, मुख्य विधि हित निरीक्षक व अन्य रेलवे कर्मचारी के नाम से जारी पत्र में कहा है कि रेलवे के कार्य प्रणाली संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी किसी बाहरी व्यक्ति अथवा सोशल मीडिया जैसे यूट्यूब, फेसबुक इंस्ट्राग्राम व अन्य माध्यम से साझा न करें।

इससे रेलवे की संरक्षा व सुरक्षा प्रभावित हो सकती है। पत्र से लगता है कि कार्य प्रणाली संबंधित सूचना आदान-प्रदान होने से ट्रेन दुर्घटना हो सकती है। पत्र के जारी होने के बाद रेलवे कर्मचारियों में चर्चा है कि अब किसी प्रकार की सूचना पाने के लिए अधिकारियों के पास चक्कर लगाने होंगे।

आज से रद रहेगी सहरसा-आनंद विहार व अमृतसर-सिक्किम ट्रेन
मुरादाबाद। रेल मंडल के रोजा-सीतापुर से नेरी स्टेशन तक निर्माण के चलते रेलवे ने मंडल की 26 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। जिसके चलते बुधवार को सहरसा से आनंद विहार समेत दो ट्रेनें रद रहेगी। तीन अप्रैल से रोजा-सीतापुर रेल लाइन पर दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है जो 11 अप्रैल तक जारी रहेगा।

इसके लिए रेलवे ने 11 अप्रैल तक मेगा ब्लाक लिया है। इस दौरान मंडल में अलग-अलग तारीखों में 26 ट्रेनें को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के मार्ग बदले गए हैं। बुधवार को सहरसा से आंनद विहार व अमृतसर से सिक्किम जाने वाली दोनों ट्रेनें रद रहेगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि तीन अप्रैल से शुरू हुआ नॉन इंटरलाकिंग का काम 11 अप्रैल तक चलेगा। मंडल में सीतापुर रूट पर डबलिंग को पूरा करने की तैयारी है।

ये भी पढ़ें:-मुरादाबाद : आरएसएस प्रेम पर मुस्लिम डॉक्टर के खिलाफ ‘फतवा’ जारी, हत्या पर एक लाख रखा इनाम 

संबंधित समाचार