Hair Care Tips: गर्मियों में ऐसे करें बालों की देखभाल, बनेंगे शाइनी और स्मूथ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अगर हम बात सुंदरता की करें तो बाल की बात सबसे पहले की जाती है लेकिन आज के टाइम में बहुत कम लोग ऐसे हैं जिनके बाल लंबे और घने हो। गर्मियों में बाल की हालत और भी खराब हो जाती है। ज्यादातर बाल धूप, प्रदूषण, गंदगी, गलत खानपान की वजह से बेजान हो जाते …

अगर हम बात सुंदरता की करें तो बाल की बात सबसे पहले की जाती है लेकिन आज के टाइम में बहुत कम लोग ऐसे हैं जिनके बाल लंबे और घने हो। गर्मियों में बाल की हालत और भी खराब हो जाती है। ज्यादातर बाल धूप, प्रदूषण, गंदगी, गलत खानपान की वजह से बेजान हो जाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ तरीके जिससे बालों को सही देख-रेख मिलेगी।

बालों को महीनें में ट्रिम करवाएं-

बालों को सही रखने के लिए आप अपने बाल हर 3 महीने में ट्रिम करवाने चाहिए। इससे आपके दोमुंहे बाल खत्म हो जाएंगे और बाल जानदार दिखेंगे।

धूप में बालों को कवर करें-

गर्मियों के मौसम में अपने बालों को स्टॉल, कैप या रूमाल से ढकें कवर करें। इससे आपके बाल धूप में जलने से बचेंगे।

साफ रखें-

गर्मियों में धूल, प्रदूषण और गर्मी से चलते आपके बालों में ज्यादा गंदगी और पसीना जमा होता है। ऐसे में बालों को साफ करने की ज्यादा जरूरत होती है।

बाल धुलने से पहले तेल लगाएं-

बालों में नारियल का तेल लगा सकते हैं। इस तेल को आप बाल धोने से 1 घंटा पहले लगाएं नहाते समय बाल धुल लें।

बालों में अच्छा शैम्पू और कंडीशनर लगाएं-

बालों के लिए हमेशा अच्छे शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करना चाहिए, जो केमिकल और सल्फेट फ्री हो।

पढ़ें-अमरोहा : गजरौला में हाईवे पर खड़े कंटेनर में घुसी बस, 90 यात्री घायल