वायरल हुआ शहनाज गिल के फोन का वॉलपेपर, SidNaaz मोमेंट देख इमोशनल हुए फैंस

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ के बाद उनके और शहनाज गिल के फैंस का दिल बिखर गया। दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी। फैंस ने इनकी केमेस्ट्री को देखकर इन्हें ‘सिडनाज’ नाम दिया। हाल ही में शहनाज को मुबंई में देखा गया। जहां से उनकी फोटो वायरल हो …

मुंबई। एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की डेथ के बाद उनके और शहनाज गिल के फैंस का दिल बिखर गया। दोनों की पहली मुलाकात बिग बॉस 13 के सेट पर हुई थी। फैंस ने इनकी केमेस्ट्री को देखकर इन्हें ‘सिडनाज’ नाम दिया। हाल ही में शहनाज को मुबंई में देखा गया। जहां से उनकी फोटो वायरल हो रही हैं। फैंस ने शहनाज के फोन के वॉलपेपर को कैप्चर कर लिया।

एक्ट्रेस के वॉलपेपर को देख सिद्धार्थ फैंस इमोशनल हो गए। शहनाज के फोन वॉलपेपर में उनकी और सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर है। एक फैन ने कमेंट किया है- ओह सिड की और अपनी फोटो।।wow। एक ने लिखा है- ये काफी हार्टब्रेकिंग है ब्रो। यूजर ने लिखा है- एक तस्वीर लेकिन शब्द बयां कर रहे हैं।

एक इंटरव्यू में हैशटैग सिडनाज के बारे में बात करते हुए शहनाज गिल कि लोगों के लिए सिडनाज सिर्फ एक हैशटैग था। उनकी फेवरिट जोड़ी थी। लेकिन, मेरे लिए वो एक जिंदगी थी जो मैंने देखा, अनुभव किया और ये हमेशा मेरे साथ रहेगा। मैं दर्शकों को धन्यवाद बोलना चाहूंगी कि उन्होंने हमारी जोड़ी को पसंद किया। मेरे लिए ये सिर्फ हैशटैग नहीं था, मेरा सबकुछ था।

पढ़ें-Petrol-Diesel Price Today: महंगाई का अटैक देते हुए फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर का रेट

संबंधित समाचार