उन्नाव: हर ब्लाक के 25 परिषदीय विद्यालयों में लगेंगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

उन्नाव। भूगर्भ की सेहत सुधारने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयासों का क्रम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ब्लाक के 25-25 परिषदीय विद्यालयों में रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जाएंगे। सीडीओ इस संबंध में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है। …

उन्नाव। भूगर्भ की सेहत सुधारने के लिए सरकारी स्तर पर प्रयासों का क्रम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में ‘कैच द रेन’ कार्यक्रम के तहत प्रत्येक ब्लाक के 25-25 परिषदीय विद्यालयों में रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाए जाएंगे। सीडीओ इस संबंध में सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए है।

मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने सोमवार खंड विकास अधिकारियों को जारी किए गए निर्देश में कैच द रेन के तहत शासन स्तर से हुई वीडियो कांफ्रेसिंग के निर्देशों का हवाला देते रूफ टाॅप रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाने की बात कही है। उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों को ब्लाक में तैनात लघु सिंचाई विभाग के अवर अभियंताओं के पर्यवेक्षण में यह काम मई माह तक हर हाल में पूरा कराने के निर्देश दिए है।

उन्होंने सभी विकास खंड़ों के 25-25 परिषदीय विद्यायलों में यह व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही कहा कि 5 जून को विश्व पर्यावरण के दिवस पर जिलाधिकारी इन रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का जनप्रतिनिधियों से उद्घाटन भी कराएंगें।

बनाए जाएंगे पक्के व कच्चे चेक डैम

उन्नाव। भजल स्तर की विकराल होती समस्या के निराकरण के लिए पक्के व कच्चे चेक डैम भी बनाए जाएंगे। सीडीओ दिव्यांशु पटेल ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर नदियों, नालों तथा ढालू भूमि को चेक डैम के लिए चिन्हित कर प्रस्ताव व अग्रिम कार्ययोजना संबंधित एसडीएम के समन्वय से तीन दिन के अंदर डीसी मनरेगा के माध्यम से उन्हें उपलब्ध करा दें।

यह भी पढ़ें: लखीमपुर खीरी: झोलाछापों पर कार्रवाई , टीम ने अवैध क्लीनिक किया सीज

संबंधित समाचार